IND vs AUS: 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए भरी उड़ान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। भारतीय टीम ने अपनी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए इंडिया A के खिलाफ इंट्रा स्क्वाड मैच खेला था। अब भारतीय A टीम के 2 खिलाड़ी टीम का साथ छोड़कर भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं।
2 खिलाड़ी हुए भारत के लिए रवाना
दरअसल, भारत A टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। इंडिया A की कमान रुतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी। हालांकि दोनों ही मैच में भारत A को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया A से मिली 2-0 की हार के बाद भारत A ने टीम इंडिया के साथ इंट्रा स्क्वाड टेस्ट मैच खेला था। अब इस मैच के बाद इंडिया A के 2 खिलाड़ी भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन का नाम शामिल है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया में रोकने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी भी इंडिया A का हिस्सा थे।
UPDATES ON TEAM INDIA (Cricbuzz):
- Rohit Sharma will travel to Australia soon, but dates are uncertain.
- Devdutt Padikkal has been kept as a backup for BGT.
- Team management wants Shami to play a few more domestic matches.
- Shami might participate in SMAT. pic.twitter.com/l9vIcfLsoH— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2024
पडिक्कल को मिल सकता है मौका
पहले मैच से शुभमन गिल का बाहर होना लगभग तय है। उन्हें अंगूठे में चोट लगी है। ऐसे में नंबर 3 पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की उम्मीद है। भारत के लिए देवदत्त अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे। उन्होंने साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 1 मैच में उन्होंने 65 रन बनाए हैं। पीटीआई के एक सूत्र ने बताया कि पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के सामने नेट्स में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने टीम मैनेजमेंट को खासा प्रभावित किया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा