whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

साक्षी मलिक ने गीता फोगाट और अमन सहरावत के साथ किया बड़ा ऐलान, शुरू की नई कुश्ती लीग, WFI ने क्या कहा?

Wrestling Champions Super League: साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग शुरू करने की घोषणा की है। इसमें अमन सहरावत और गीता फोगाट उनके साथ होंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने इस पहल पर प्रतिक्रिया दी है।
07:53 PM Sep 16, 2024 IST | Pushpendra Sharma
साक्षी मलिक ने गीता फोगाट और अमन सहरावत के साथ किया बड़ा ऐलान  शुरू की नई कुश्ती लीग  wfi ने क्या कहा
साक्षी मलिक

Wrestling Champions Super League: भारत में क्रिकेट के साथ ही हॉकी और कबड्डी जैसे खेलों की लीग होने लगी हैं। जिससे अलग-अलग खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। अब जल्द ही रेसलिंग लीग भी देखने को मिल सकती है। दरअसल, ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, अमन सहरावत और वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विनर गीता फोगाट ने बड़ा ऐलान किया है। इन पहलवानों ने रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग (WCSL) शुरू करने की घोषणा की है।

Advertisement

वर्ल्ड क्लास लीग

साक्षी मलिक ने एक्स पर इस लीग की घोषणा करते हुए कहा कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, दृढ़ता और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित करना चाहते हैं। यही वजह है कि हम तीनों ने कुश्ती चैंपियंस सुपर लीग (WCSL) का गठन किया है। WCSL एक वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल लीग होगी। यह हमारे पहलवानों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगी। साथ ही वैश्विक खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए ताकत देगी। हमें खुशी है कि अमन हमारे विजन और इस यात्रा में हमारे साथ जुड़े हैं।

सिर्फ खिलाड़ी चलाएंगे लीग

वहीं गीता फोगाट का कहना है कि साक्षी और वे इस लीग को लेकर तैयारी कर चुके हैं। हालांकि हमने फेडरेशन से बात नहीं की है। ये एक ऐसी लीग होगी, जिसे सिर्फ खिलाड़ी ही चलाएंगे। हम खिलाड़ियों को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसमें इंटरनेशनल कोच और पहलवान देखने को मिलेंगे। इस लीग से जूनियर खिलाड़ियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

Advertisement

WFI ने दी प्रतिक्रिया

खास बात यह है कि ये लीग रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की मदद के बिना होगी क्योंकि फेडरेशन ने इसके लिए किसी भी तरह की मदद करने से इनकार किया है। डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि हम इसे मंजूरी नहीं देंगे। सिंह ने कहा कि हम अपनी प्रो-कुश्ती लीग को दोबारा शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हम इसे जल्द ही शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि सिंह का कहना है कि रेसलर अपनी लीग शुरू करने के लिए स्वतंत्र हैं। वे खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर सकते हैं, लेकिन हम इससे नहीं जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट… कितनी संपत्ति के मालिक हैं ये तीनों, जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

21 दिसंबर 2023 को लिया था संन्यास

आपको बता दें कि साक्षी मलिक ने पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर इन पहलवानों ने लंबी लड़ाई लड़ी। रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाली साक्षी मलिक ने 21 दिसंबर 2023 को संन्यास ले लिया था। इस दौरान वह रोती हुई नजर आई थीं। हालांकि अब उन्होंने बजरंग और विनेश से दूरी बना ली है। विनेश और बजरंग कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं। विनेश जुलाना सीट से चुनाव भी लड़ रही हैं।

ये भी पढ़ें: 19 सितंबर से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, जानें कहां फ्री में देख सकेंगे मुकाबला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो