नहीं रुकने का नाम ले रहा संजू सैमसन का तूफान, अब इस टीम के गेंदबाजों को खूब धोया
Sanju Samson: संजू सैमसन ने हाल ही में भारत के लिए टी-20 प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी जगह को भारतीय टी-20 टीम में स्थायी कर लिया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज में दो शतक ठोककर तबाही मचाई थी। वहीं अब इस बल्लेबाज का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बोल रहा है। संजू ने गोवा के खिलाफ 1 दिसंबर को खेले जा रहे मुकाबले में गदर काट दिया है।
संजू सैमसन की तूफानी पारी
संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के बाद अब अपना जलवा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिखाया है। केरल की ओर से खेलते हुए संजू ने गोवा के खिलाफ बड़ा धमाका किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल दी। संजू अर्धशतक से जरूर चूक गए। लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। संजू ने 206.67 के स्ट्राइक रेट के साथ बड़ा धमाका करते हुए 4 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। उनके अलावा सलमान निजार ने भी 20 गेंदों में 34 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक केरल 11.4 ओवर में 127/6 रन बना चुकी है।
Kerala captain Sanju Samson was on song during his cameo of 31(15) against Goa 🔥🔥#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/xbokdfTIQo pic.twitter.com/UTOpeuEH87
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 1, 2024
संजू ने साल 2024 को बनाया यादगार
लंबे समय से टीम इंडिया में मौका तलाश रहे संजू को साल 2024 में भारतीय टीम की ओर से खूब मौके मिले। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 से संन्यास लेने के बाद संजू को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के सभी मैचों में मौका मिला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल भी दिखाया। संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 111 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अफ्रीका की सरजमीं पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ पहले ही मैच में 107 रनों की पारी खेलकर तहलका मचाया। इसके बाद संजू लगातार 2 मैच में 0 पर आउट हुए। वहीं चौथे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि अब इस बल्लेबाज का जलवा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिल रहा है।
संजू को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण संजू को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका था। वहीं अब, जब संजू को भारतीय टीम में मौका मिल रहा है तो इस बल्लेबाज ने भी अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाया है।
यह भी पढ़ें: पर्थ की हार नहीं पचा पा रहे कंगारू! कैनबरा में खुली पोल, बारिश में भीगने को मजबूर भारतीय खिलाड़ी