IPL 2025: देश छोड़ चुके इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश! टीम इंडिया के खिलाफ मचा चुका हाहाकार
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है। सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन के जरिए अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन भी कर लिया है। आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में किया जाएगा, जहां पर 1574 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी। कई खिलाड़ी मालामाल होंगे जबकि कई मायूस भी। हालांकि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां भारत छोड़ चुके एक खिलाड़ी पर पैसों की बरसात कर सकती हैं। ये खिलाड़ी भारत छोड़कर अमेरिका से क्रिकेट खेलता है।
इस खिलाड़ी पर बरस सकता है पैसा
हम यहां बात यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) की कर रहे हैं। सौरभ नेत्रावलकर भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप में भाग ले चुके हैं। लेकिन अब वह यूएसए से खेलते हैं। उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। खासकर उन्होंने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन अब सौरभ नेत्रावलकर आईपीएल में अपना दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं। सौरभ को आईपीएल ऑक्शन में जगह मिली है। उनका बेस प्राइस 30 लाख है। लेकिन माना जा रहा है कि सौरभ पर फ्रेंचाइजियां करोड़ो रुपये बरसा सकती हैं। क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने टी-20 विश्व कप 2024 में खासा प्रभावित किया था।
सौरभ मुंबई में ही जन्मे हैं। उन्होंने भारत की ओर से अंडर 19 विश्व कप साल 2010 में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत अंडर 19 की ओर से सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए थे। लेकिन उन्हें सीनियर टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्हें देश छोड़कर यूएसए जाना पड़ा। सौरभ ने यूएसए की ओर से साल 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
ऐसा रहा था प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था। इस मैच में सौरभ ने पाकिस्तान को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। सौरभ ने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे। इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने 2 अहम विकेट झटके थे। नेत्रावलकर ने रोहित और विराट कोहली को आउट किया था।
शानदार करियर पर एक नजर
32 साल के सौरभ ने अब तक यूएसए के लिए 56 टेस्ट मैचों में 88 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 36 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 36 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। नेपाल के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने 4 विकेट भी झटके हैं।
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका