इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, खेल चुका है तीन वर्ल्ड कप
Scotland Cricket Team: स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज अलास्डेयर इवांस (Alasdair Evans) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए 2009 में डेब्यू किया था। वो 15 साल तक स्कॉटलैंड की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए 42 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 58 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41 विकेट झटके हैं। वो स्कॉटलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2015, टी20 वर्ल्ड कप 2016 और 2021 में खेल चुके हैं।
'सोचा नहीं था इंटरनेशनल क्रिकेटर बनूंगा'
अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए उन्होंने कहा, "एक रात मुझे हेड कोच पीट स्टिंडल का कॉल आया था। इसके बाद मुझे कनाडा के खिलाफ एबरडीन ग्राउंड में डेब्यू करने का मौका मिला था। मुझे कवर तौर पर जुड़ने को कहा गया था। उस समय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेटर बनूंगा। इसी वजह से जब मुझे पहली बार कॉल आया तो मैंने सोचा था कि कोई मजाक कर रहा है।"
Alasdair Evans made his debut in 2009 in an ODI against Canada in Aberdeen and went on to win 116 caps for Scotland.#AlasdairEvans #CricketScotland #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/tL2ZorLh4n
— InsideSport (@InsideSportIND) September 24, 2024
उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं उस स्कॉटलैंड टीम का हिस्सा था, जिसने देश में खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश की। मुझे गर्व हैं कि मैंने अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेला है। मैं इतने सालों तक इस टीम का हिस्सा बन कर गौरवान्वित हूं।"
ये भी पढ़ें:- धोनी की चाल, जोगिंदर शर्मा का ओवर और श्रीसंत का कैच; भारत ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई थी धूल
साथी खिलाड़ियों को कहा धन्यवाद
अलास्डेयर इवांस ने कोच और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'इस पंद्रह साल के लंबे सफर में मुझे कई अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। इसमें मेरी टीम के साथी, कोच और स्टाफ शामिल हैं। उनकी मदद के बिना मैंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाता। उन्होंने इस सफर को और ज्यादा यादगार बना दिया।
Pace bowler Alasdair Evans has retired from international cricket.
Thanks for your service, Ally 👏#FollowScotland 🏴
— Cricket Scotland (@CricketScotland) September 24, 2024
कोच ने कही ये बात
अलास्डेयर इवांस को लेकर स्कॉटलैंड के हेड कोच डॉग वॉटसन ने कहा कि वो बेहद शानदार इंसान हैं। वो युवा तेज गेंदबाजों के लिए एक अच्छा उदाहरण हैं। चेंजिंग रूम में उनकी कमी खलेगी।
ये भी पढ़ें:- Video: दूसरे टेस्ट मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, जानें पिच पर किसे मिलेगा फायदा