KKR से रिलीज होते ही श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान
Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था और यही वजह है कि एमसीए की सिलेक्शन कमिटी ने उन पर भरोसा जताया है। अय्यर के टीम की कमान संभालने का मतलब है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई की अगुआई कर रहे अजिंक्य रहाणे अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमिटी ने पृथ्वी शॉ को भी इस टीम में शामिल किया है, जिन्हें रणजी ट्रॉफी से बाहर रखा गया था और उन्हें अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए कहा गया था। एमसीए का मानना है कि शॉ ने काफी सुधार दिखाया है और वह व्हाइट बॉल के क्रिकेट में उपयोगी हैं।
यह भी पढ़ें: रोस्टिंग मूड में सचिन तेंदुलकर, पूर्व अंपायर पर किया ‘कटाक्ष’, फैंस की यादें हुईं ताजा
एक सूत्र ने बताया, 'अय्यर सैयद मुश्ताक अली के लिए मुंबई टी-20 टीम की अगुआई करेंगे और शॉ को भी शामिल किया गया है। रहाणे अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे क्योंकि एमसीए को लगता है कि अय्यर इस फॉर्मेट के लिए सही विकल्प हैं।' अय्यर रहाणे की कप्तानी में ही इस सीजन रणजी ट्रॉफी खेले थे, जहां उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी।
दुबे-मुशीर को नहीं मिली जगह
इस बीच, ऑलराउंडर शिवम दुबे, मुशीर खान और तुषार देशपांडे अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और यही मुख्य कारण है कि एमसीए ने उन्हें नहीं चुना। मुंबई अपने लीग मैचों में गोवा, महाराष्ट्र , केरल, नागालैंड, सर्विसेज और आंध्र प्रदेश से भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बनना चाहते थे टेस्ट टीम के कप्तान, फिर इस बड़ी वजह से बनी बात