whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SL vs NZ: टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने मचाया धमाल, WTC इतिहास में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड को पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने 514 की लीड हासिल की थी। इसके साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
05:19 PM Sep 28, 2024 IST | Ashutosh Singh
sl vs nz  टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका ने मचाया धमाल  wtc इतिहास में ये कारनामा करने वाली बनी पहली टीम

SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गॉल में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद कीवी टीम को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के पास पहली पारी में 514 रनों की लीड थी। ये टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी लीड है जिसमें विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया गया है। इसके अलावा WTC के इतिहास की यह सबसे बड़ी है, जहां विरोधी टीम को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड की टीम के साथ कुछ ऐसा ही 2002 में हुआ था। तब पाकिस्तान ने कीवी टीम को 570 रनों की लीड के साथ फॉलोऑन दिया था। कीवी टीम टेस्ट क्रिकेट की पहली टीम बन गई है। जिसे विरोधी टीम ने दो बार 500+ रन की लीड हासिल करके फॉलोऑन दिया है । कीवी टीम इस मैच में भी मुश्किल में नजर आ रही है। कीवी टीम को इस सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर वो इस मैच में हार जाते हैं तो वो श्रीलंका इस सीरीज को 2-0 से जीत लेगी।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट की कब हुई थी शुरुआत, जानें पहली बार कौन सी टीमों ने खेला था मैच?

टेस्ट में सबसे बड़ी लीड के साथ फॉलोऑन देने वाली टीमें

लीडमैचमैदान और साल
702 रनइंग्लैंड (903/7) बनाम ऑस्ट्रेलिया (201)द ओवल, 1938
570 रनपाकिस्तान (643) बनाम न्यूजीलैंड (73)लाहौर, 2002
514 रनश्रीलंका (602/5) बनाम न्यूजीलैंड (88)गॉल, 2024
504 रनऑस्ट्रेलिया (645) बनाम इंग्लैंड (141)ब्रिस्बेन, 1946
496 रनऑस्ट्रेलिया (735/6) बनाम जिम्बाब्वे (239)वाका पर्थ, 2003

कोई भी नहीं तोड़ पाया है इंग्लैंड का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पास आज भी फॉलोऑन के साथ सबसे बड़ी लीड का रिकॉर्ड हैं। ये लीड 702 रन की थी। उन्होंने 86 साल पहले इस रिकॉर्ड को बनाया था। उन्होंने 1938 में ओवल में एक टेस्ट मैच में 103 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 201 रन पर आउट कर दिया था।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो