whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर के सामने तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

Women's Asia Cup 2024 : महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
06:52 PM Jul 26, 2024 IST | News24 हिंदी
बांग्लादेश के खिलाफ स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास  हरमनप्रीत कौर के सामने तोड़ा उनका ये बड़ा रिकॉर्ड

Smriti Mandhana: महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव शानदार गेंदबाजी की। जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 55 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Advertisement

तोड़ दिया हरमनप्रीत कौन का ये बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई पारी के दौरान उन्होंने हरमनप्रीत कौर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस मैच से पहले भारत के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा रन हरमनप्रीत कौर ने बनाए थे। अब इस लिस्ट में टॉप पर स्मृति मंधाना आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने 140 मैचों में 3433 रन बनाए हैं। जबकि हरमनप्रीत कौर ने 172 मैच में 3415 रन बनाए हैं।

Advertisement

नाममैचइनिंगरनऔसत
स्मृति मंधाना140134343328.60
हरमनप्रीत कौर172152341528.22
मिताली राज8984236437.52

Advertisement

इस क्लब का बनी हिस्सा

मंधाना महिला एशिया कप टी20 में 400 रन पूरे करने वाली तीसरी भारतीय बन गई हैं। वो हरमनप्रीत कौर (560) और मिताली राज (430) के साथ इस क्लब में शामिल हो गई हैं। वो इस उपलब्धि हासिल करने वाली छठी बल्लेबाज हैं। मंधाना ने 26.18 की औसत से 419 रन बनाए हैं।


सेमीफाइनल में बांग्लादेश को रौंदा

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दस विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 80 रन बना कर आउट हो गई थी। भारत के लिए रेनुका ठाकुर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा राधा यादव ने 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच को टीम इंडिया ने मात्र 11 ओवर में ही जीत लिया। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें: ‘भारतीय क्रिकेट टीम आए पाकिस्तान, हम अच्छे लोग हैं’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की अपील

ये भी पढ़ें: Paris Olympic में फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, अर्जेंटीना की टीम के साथ लूटपाट, देखें तस्वीरें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो