स्मृति मंधाना का एक और बड़ा कारनामा, मिताली राज को पीछे छोड़कर रचा इतिहास, बाल-बाल बचा कोहली का रिकॉर्ड
Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ही स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए प्रतीका रावल संग मिलकर 70 रन की अहम साझेदारी निभाई। मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान भारतीय कप्तान ने 6 चौके और एक छक्का जमाया। मंधाना ने खास मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है।
मंधाना ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 4 हजार रन पूरे करने वाली बैटर बन गई हैं। उन्होंने यह मुकाम अपने एकदिवसीय करियर की 95वीं पारी में हासिल किया। मंधाना ने मिताली राज के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। मिताली ने यह उपलब्धि 112वीं इनिंग में हासिल की थी। वहीं, पुरुष क्रिकेट में भी भारत की ओर से मंधाना से तेज 4 हजार रन सिर्फ विराट कोहली ने पूरे किए हैं। विराट ने 4,000 हजार रन पूरे करने के लिए 93 पारियां खेली थीं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें, तो मंधाना से तेज 4 हजार रन मेग लेनिंग और बेलिंडा क्लार्क ने पूरे किए हैं। लेनिंग ने यह उपलब्धि 87 तो क्लार्क ने सिर्फ 86 पारियां खेली थीं।
🚨 Smriti Mandhana becomes the 2nd Indian woman batter to reach 4000 runs in ODIs !! 🚨
Mithali Raj: 7805
Smriti Mandhana: 4001#INDWvsIREW pic.twitter.com/hUAVqWfBPT— Cricketism (@MidnightMusinng) January 10, 2025
मंधाना ने मचाया धमाल
आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्मृति मंधाना ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेली। 239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना ने प्रतीका रावल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.6 ओवर में 70 रन जोड़े। हालांकि, मंधाना अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं। हरलीन देओल भी सिर्फ 20 रन बनाकर चलती बनीं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुईं। खबर लिखे जाने तक प्रतीका क्रीज पर बनी हुई हैं और अपना अर्धशतक पूरा कर चुकी हैं।
कप्तान ने खेली धांसू पारी
आयरलैंड की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। कप्तान को दूसरे छोर से लिआ पॉल का साथ अच्छा मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, जिसके दम पर आयरलैंड 50 ओवर में 238 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। हालांकि, इन दोनों को छोड़कर आयरलैंड की बाकी बैटर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।