whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्मृति मंधाना का एक और बड़ा कारनामा, मिताली राज को पीछे छोड़कर रचा इतिहास, बाल-बाल बचा कोहली का रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया। मंधाना ने अपनी इस पारी के दौरान खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।
06:17 PM Jan 10, 2025 IST | Shubham Mishra
स्मृति मंधाना का एक और बड़ा कारनामा  मिताली राज को पीछे छोड़कर रचा इतिहास  बाल बाल बचा कोहली का रिकॉर्ड
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ही स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए प्रतीका रावल संग मिलकर 70 रन की अहम साझेदारी निभाई। मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान भारतीय कप्तान ने 6 चौके और एक छक्का जमाया। मंधाना ने खास मामले में मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट में भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 4 हजार रन पूरे करने वाली बैटर बन गई हैं। उन्होंने यह मुकाम अपने एकदिवसीय करियर की 95वीं पारी में हासिल किया। मंधाना ने मिताली राज के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। मिताली ने यह उपलब्धि 112वीं इनिंग में हासिल की थी। वहीं, पुरुष क्रिकेट में भी भारत की ओर से मंधाना से तेज 4 हजार रन सिर्फ विराट कोहली ने पूरे किए हैं। विराट ने 4,000 हजार रन पूरे करने के लिए 93 पारियां खेली थीं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें, तो मंधाना से तेज 4 हजार रन मेग लेनिंग और बेलिंडा क्लार्क ने पूरे किए हैं। लेनिंग ने यह उपलब्धि 87 तो क्लार्क ने सिर्फ 86 पारियां खेली थीं।

Advertisement

मंधाना ने मचाया धमाल

आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्मृति मंधाना ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। मंधाना ने 29 गेंदों पर 41 रन की आतिशी पारी खेली। 239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना ने प्रतीका रावल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 9.6 ओवर में 70 रन जोड़े। हालांकि, मंधाना अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकीं। हरलीन देओल भी सिर्फ 20 रन बनाकर चलती बनीं, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुईं। खबर लिखे जाने तक प्रतीका क्रीज पर बनी हुई हैं और अपना अर्धशतक पूरा कर चुकी हैं।

Advertisement

कप्तान ने खेली धांसू पारी

आयरलैंड की ओर से कप्तान गैबी लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए। कप्तान को दूसरे छोर से लिआ पॉल का साथ अच्छा मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, जिसके दम पर आयरलैंड 50 ओवर में 238 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। हालांकि, इन दोनों को छोड़कर आयरलैंड की बाकी बैटर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो