IND vs PAK: नए प्लेटफॉर्म पर होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला, इस चैनल को मिला मीडिया राइट्स
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार फैंस अक्सर बेसब्री के साथ करते हैं। दोनों टीमें आईसीसी के इवेंट के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं। अब तक दर्शक एशिया कप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखते थे। लेकिन अब 2031 तक होने वाला एशिया कप का मीडिया राइट्स किसी और चैनल ने खरीद लिया है।
एशिया कप मीडिया राइट्स इस चैनल ने खरीदा
एशिया कप 2024 से 2031 तक के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने मीडिया अधिकार खरीद लिए हैं। अब एशिया कप में होने वाला भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला और अन्य मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जाएगा। कंपनी ने इन अधिकारों को अपने नाम करने के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1435 करोड़ भारतीय रुपये) में अपने नाम किए हैं। इससे पहले एशिया कप का मीडिया राइट्स डिजनी स्टार द्वारा खरीदा गया था। लेकिन इस बार सोनी ने 70 प्रतिशत अधिक की बोली लगाकर मीडिया अधिकारों को अपने नाम कर लिया।
कई टूर्नामेंट शामिल
इस सौदे के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल द्व्रारा आयोजित किए गए सभी इवेंट का मीडिया राइट्स अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इसमें पुरुष और महिलाओं के अलावा इमर्जिंग एशिया कप और अंडर 19 एशिया कप जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं।
🚨 SONY WON THE ASIA CUP RIGHTS 🚨
- Sony Network will telecast Asia Cup from 2024 to 2031 in India. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/OGxE1ILiLo
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जबरदस्त कमाई
एशिया कप में सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है। ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल अक्सर ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले का आयोजन कराती है। ऐसे में सोनी नेटवर्क अपने विज्ञापन से एशिया कप में जबरस्दत कमाई कर सकता है।
फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला होने की उम्मीद है। आईसीसी ने मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। लेकिन भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहता है। बीसीसीआई लगातार इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने की बात कर रही है। लेकिन अब तक आईसीसी ने इस बात को साफ नहीं किया है कि टूर्नामेंट कैसे और कहां खेला जाएगा।
🚨 ASIA CUP ON SONY TV. 🚨
- Sony Networks have acquired the rights of the Asia Cup till 2031. (TOI). pic.twitter.com/6quafFbWUZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली