whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

केशव महाराज ने अपनी गेंदबाजी से बनाया नया कीर्तिमान, इस दिग्गज को पछाड़ बने नंबर-1

South Africa Cricket Team के गेंदबाज केशव महाराज ने नया कीर्तिमान बनाया है। ऐसा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर ह्यू टेफील्ड को पीछे छोड़ दिया है।
02:31 PM Aug 18, 2024 IST | mashahid abbas
केशव महाराज ने अपनी गेंदबाजी से बनाया नया कीर्तिमान  इस दिग्गज को पछाड़ बने नंबर 1
Keshav Maharaj

South Africa Cricket Team के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी केशव महाराज ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ह्यू टेफील्ड के रिकॉर्ड को तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की है। केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट हासिल करके ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Advertisement

ह्यू टेफील्ड ने लिए थे कितने विकेट 

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ह्यू टेफील्ड ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 1949 से 1960 के बीच कुल 37 मैच खेले थे। इसमें उन्होंने कुल 170 विकेट हासिल किए थे। केशव महाराज ने ह्यू टेफील्ड के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

केशव ने 52 मैच में पाई ये उपलब्धि 

केशव महाराज  ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने कुल 171 विकेट हासिल किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज ने 3 विकेट हासिल करके ह्यू टेफील्ड के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा केशव महाराज ने बल्ले से भी दम दिखाया है। केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1135 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

साउथ अफ्रीका ने WTC प्वाइंट टेबल में लगाई छलांग 

केशव महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट हासिल करके टीम को शानदार जीत दिलाई है। इस जीत का साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इस सीरीज के जीतने से साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। साउथ अफ्रीका अंक तालिका में 7वें से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। इससे उसके फाइनल में पहुंचने के आसार बनने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ एलान, देखें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो