whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगामी टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, कप्तान की हुई वापसी

South Africa vs Sri Lanka: साउथ अफ्रीका ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने दल का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
02:30 PM Nov 19, 2024 IST | Alsaba Zaya
आगामी टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान  कप्तान की हुई वापसी

South Africa vs Sri Lanka: बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज जीतने के बाद साउथ अफ्रीका घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। कप्तान टेम्बा बावुमा सीरीज में कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।

Advertisement

कप्तान की हुई वापसी

श्रीलंका के खिलाफ टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। वह कोहनी की चोट से उबर चुके हैं। बावुमा के अलावा 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे। उनकी जगह पर मार्को जानसन और गेराल्ड कोएत्जी को भी शामिल किया गया है।

इसके अलावा हेड कोच शुकरी कॉनराड ने अपने बयान में माना कि हमने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को देखते हुए सबसे मजबूत टीम चुनी है। उन्होंने कहा कि टेम्बा की वापसी के बाद टीम की कमान संभालना शानदार है। उनके नेतृत्व टीम के लिए जरूरी है। मैं बांग्लादेश सीरीज़ के दौरान टीम की कप्तानी करने के लिए एडेन को भी धन्यवाद देना चाहूंगा।

Advertisement

इस बार हमने 15 की जगह 14 खिलाड़ियों का दल तैयार किया है। क्योंकि टीम से बाहर रहकर खिलाड़ी प्रथम श्रेणी मैच खेल सके। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए डेन पीट को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी को मुख्य स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है।

Advertisement

दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 27 नवंबर से डरबन में खेला जाएगा, जबकि 5 दिसंबर से दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला गेकेबरहा में खेला जाएगा।

बावुमा ने अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन अब वह लगभग 3 महीने बाद टेस्ट में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरिन।

यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो