whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैच फिक्सिंग के आरोप में साउथ अफ्रीका के तीन पूर्व खिलाड़ी गिरफ्तार

दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे समेत साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों पर ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है।
01:04 PM Nov 30, 2024 IST | Shubham Mishra
मैच फिक्सिंग के आरोप में साउथ अफ्रीका के तीन पूर्व खिलाड़ी गिरफ्तार
Lomwabo Tsotsobe

दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे समेत साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों पर ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। तीनों को साल 2015-16 में खेले गए रैम स्लैम टी-20 मैच को फिक्स करने का दोषी पाया गया है। सोतासोबे के अलावा थामी सोलेकिले और इथी मभागलती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप हैं। तीनों पर मैचों के दौरान हेरफेर और घूस लेने-देने जैसे आरोप भी लगे हैं।

Advertisement

मैच फिक्सिंग में फंसे साउथ अफ्रीका के पूर्व तीन खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के पूर्व तीन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इन तीनों पर रैम स्लैम चैलेंज टूर्नामेंट के दौरान हेराफरी और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम के अधिनियम 2004 की धारा 15 के तहत इन तीनों को पांच मामलों में दोषी पाया गया है। साउथ अफ्रीका के यह तीन प्लेयर उन सात खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्स करने के प्रयासों के चलते साल 2016-17 में बैन कर दिया था।

Advertisement

जेल की हवा खा चुके हैं गुलाम बोदी

टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद गुलाम बोदी पहले ही इस केस में जेल की हवा खा चुके हैं। वहीं, जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे पर भी आरोप साबित होने के बाद उन्हें सजा सुना दी गई थी। सोतसोबे, सोलेकिले और मभालती के खिलाफ जारी मामलों को अगले साल फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिक्सिंग में शामिल रहे सातवें खिलाड़ी अलवीरो पीटरसन पर क्या कार्रवाई की गई है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इन सभी 7 प्लेयर्स पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने दो से 12 साल के बीच का बैन भी लगाया था। हालांकि, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया था कि यह सभी आरोपी मैच फिक्स करने के अपने इरादे में सफल नहीं हो सके थे। इनकी साजिश का समय रहते हुए ही पर्दाफाश हो गया था।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो