whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SA vs IND: पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर, एशिया कप में मचाया था तहलका

South Africa vs India 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक धाकड़ ऑलराउंडर अपना डेब्यू कर सकता है।
10:51 AM Nov 06, 2024 IST | Vishal Pundir
sa vs ind  पहले टी20 में डेब्यू कर सकता है धाकड़ ऑलराउंडर  एशिया कप में मचाया था तहलका
SA vs IND

South Africa vs India 1st T20: भारतीय टी20 टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में धमाल मचाने वाले हैं। इससे पहले टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था। अब भारत इस सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसके ही देश में हराना चाहेगा। सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक धाकड़ ऑलराउंडर अपना डेब्यू कर सकता है। इससे पहले ये धाकड़ ऑलराउंडर इमर्जिंग एशिया कप 2024 में धमाल मचाकर आ चुका है।

Advertisement

हार्दिक पांड्या को टक्कर देने आया ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रमनदीप सिंह को भी चुना गया है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 में रमनदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में भी रमनदीप ने गेंद, बल्ले और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया था। सेमीफाइनल मैच में रमनदीप ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद तहलका मचाया था। अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रमनदीप ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में दूसरे धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से होने वाली है।

Advertisement

Advertisement

क्या भारत के बाहर IPL का मेगा ऑक्शन कराना सही?

View Results

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Auction: टूटेगा मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड! इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है छप्पर फाड़ पैसा

अब कर सकते हैं डेब्यू

अब टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के बाद साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ने वाली है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना टी20 विश्व कप के फाइनल में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारकर खिताब को अपने नाम किया था। अब पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।

टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ईशान किशन बनेंगे इस टीम के कप्तान! रातों-रात चमक जाएगी किस्मत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो