श्रीलंका ने घोषित की टी20 वर्ल्ड कप की टीम, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाने वाला ये वर्ल्ड कप 3 अक्टूबर से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान चमारी अथापट्टू के हाथों में दी गई है। मालूम हो कि श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में चमारी अथापट्टू की अगुआई में ही महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।
अनुभवी इनोका रनवीरा को भी मिला मौका
श्रीलंका की टीम में इनोका रनवीरा को भी मौका दिया गया है। बाएं हाथ की स्पिनर UAE में टीम की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा सकती हैं। इनोका रनवीरा के पास करीब 12 सालों का अनुभव है, जिसका फायदा वो इस टूर्नामेंट में उठा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कौन हैं आरव महाजन? ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरा रोमांच, USN को दिलाई धमाकेदार जीत
हाल के दिनों में श्रीलंका ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन
श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने पिछले 18 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने पहली बार इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी प्रारूप में सीरीज जीती है। इसके अलावा उसने ऐतिहासिक एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों में भी लाजवाब प्रदर्शन किया है। और वह अजेय रही है।
Sri Lanka become the 10th and last team to confirm their ICC Women’s #T20WorldCup 2024 squad 🤩https://t.co/dFDJq78WOY
— ICC (@ICC) September 20, 2024
श्रीलंका की घोषित 15 सदस्यीय टीम
चमारी अथापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका रनवीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी और अमा कंचना। वहीं, कौशिनी नुथ्यांगना को ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।
ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची ये टीम, अब इन दो टीमों में होगी टक्कर
पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका की टीम ग्रुप-A में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ है। श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को करेगा।