विवादों में भारत की स्टार क्रिकेटर, पिता पर लगे धर्मांतरण के आरोप, इस क्लब ने रद्द कर दी मेंबरशिप
Jemimah Rodrigues: भारत की स्टार महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स विवादों में फंस गई हैं, जहां उनके पिता इवान रोड्रिग्स पर मुंबई के मशहूर खार जिमखाना क्लब ने गंभीर आरोप लगाए हैं। क्लब ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेटर के पिता क्लब के परिसर का इस्तेमाल धार्मिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। उनके पिता पर लगे आरोप का खामियाजा अब जेमिमा को उठाना पड़ा है, जहां क्लब ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दी है।
क्लब के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने बताया कि जेमिमा की तीन साल की मानद सदस्यता को रद्द किया गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लब के अधिकारियों को जेमिमा के पिता की हालिया गतिविधियों पर सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद सख्त कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इवान ने 'कमजोर लोगों को छिपाने' के लिए धार्मिक आयोजनों के आयोजन के लिए क्लब परिसर का इस्तेमाल किया। रविवार को सालाना आम सभा की बैठक के बाद जेमिमा की सदस्यता रद्द कर दी गई। उल्लेखनीय है कि जेमिमा 2023 में मानद खार जिमखाना की सदस्यता पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी थीं।
Khar Gymkhana President has denied the allegations against Jemimah Rodrigues' father. (TOI).
- He says his rivals indulge in politics ahead of the club's upcoming elections. No evidence has been offered for any alleged wrongdoing. pic.twitter.com/HT4VrTiVpV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी
जिमखाना के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जेमिमा के पिता ने एक संगठन के हिस्से के रूप में 35 कार्यक्रम आयोजित करने के लिए लगभग डेढ़ साल तक परिसर का इस्तेमाल किया। खार जिमखाना मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य शिव मल्होत्रा ने कहा, 'हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए परिसर बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।'
जेमिमा के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन टेस्ट, 30 वनडे और 104 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उनके नाम क्रमशः 235, 710 और 2142 रन हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रमुख चेहरों में से एक जेमिमा इस महीने की शुरुआत में यूएई में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थीं।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने कर दिया बड़ा खुलासा, विश्व कप फाइनल में क्यों नहीं मिली थी जगह?