आर अश्विन के संन्यास पर सुनील गावस्कर ने की आलोचना, बताया सीरीज के बीच क्यों नहीं लेना था रिटायरमेंट?
R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि बीच सीरीज में अश्विन का संन्यास लेना भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया है। उन्होंने फिरकी गेंदबाज की आलोचना की है।
सुनील गावस्कर ने की आलोचना
आर अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना फैसला सुनाया और कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आज उनका आखिरी दिन है। गावस्कर ने कहा कि अश्विन को सीरीज के बाद संन्यास लेना चाहिए था। उन्हें बीच सीरीज में टीम का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि चयन समिति ने एक दौरे के लिए कई खिलाड़ियों को एक उद्देश्य के साथ चुना है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वे रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी को टीम में शामिल कर सकते हैं। इसलिए, सिडनी ऐसी जगह है जहां स्पिनरों के लिए काफी सहायता उपलब्ध है। इसलिए भारत दो स्पिनरों के साथ खेल सकता था।
One of India’s greatest offspinners, R. #Ashwin announced his retirement from international cricket midway through the Test series in Australia on December 18th, 2024, in Brisbane.
Here’s a look at his career in numbers.@kanishkaab reports. https://t.co/mZjtkMReG6 pic.twitter.com/zqSUIoyO8C— The Hindu (@the_hindu) December 18, 2024
26 दिसंबर से चौथा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में आर अश्विन मौजूद नहीं रहेंगे। क्योंकि वह संन्यास के बाद स्वदेश लौटने की तैयारी कर रहे हैं। अब तक खेले गए 3 मैचों में आर अश्विन को 1 ही मैच खेलने का मौका मिला है। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। इस मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था। वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने 6 पारियों में 9 विकेट चटकाए थे। दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट