whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'आपका कद छोटा नहीं हो जाता', सैम कोंस्टास से भिड़ने पर गावस्कर ने लगाई विराट कोहली की क्लास

विराट कोहली के मैदान पर किए गए बर्ताव से भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर नाखुश हैं। गावस्कर ने कोहली के बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं।
05:18 PM Dec 26, 2024 IST | Shubham Mishra
 आपका कद छोटा नहीं हो जाता   सैम कोंस्टास से भिड़ने पर गावस्कर ने लगाई विराट कोहली की क्लास
Kohli-Konstas Controversy

Kohli- Konstas Controversy: 19 साल के युवा बल्लेबाज से जानबूझकर भिड़ने को लेकर विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। कोहली के इस बर्ताव पर हर कोई उंगली उठा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स तो विराट के रवैया पर भड़क ही रहे हैं, मगर अब सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज की क्लास लगा डाली है। गावस्कर का कहना है कि विराट सैम कोंस्टास को कंधा मारने से बच सकते थे और ऐसा करने से उनका कद छोटा नहीं हो जाता। इरफान पठान ने भी कोहली के बर्ताव पर सवाल खड़े किए हैं।

Advertisement

कोहली के बर्ताव पर भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए विराट के रवैये की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, "यह टेस्ट मैच की गर्मी है, लेकिन इसको टाला जा सकता था। मेरा मतलब है कि अगर आप एक भीड़ से भरी गली में चल रहे होते हैं, तो वहां पर भी किसी को सामने की तरफ से आता देखने पर आप थोड़ा साइड हो जाते हैं। इसमें कोई बुरी बात नहीं है। ऐसा करने से आपका कद या आप छोटे नहीं हो जाएंगे। आप इस तरह की चीजें मैदान पर नहीं देखना चाहते हैं। बिल्कुल भी नहीं। रिप्ले देखने से पहले पहली नजर में मुझे ऐसा लगा कि कोहली-कोंस्टास दोनों ही नीचे की तरफ देख रहे थे और शायद इस वजह से दोनों भिड़ गए। हालांकि, फोटेज देखकर आपको सच्चाई का पता लग जाएगा।"

Advertisement

कोहली पर लगा जुर्माना

विराट कोहली को अपने इस शर्मनाक बर्ताव के लिए आईसीसी की तरफ से सजा मिली है। आईसीसी ने कोहली की 20 प्रतिशत मैच फीस काट ली है। इसके साथ ही उनको एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। वीडियो को देखकर साफतौर पर लग रहा है कि कोहली ने जानबूझकर 19 वर्षीय बल्लेबाज कोंस्टास को कंधा मारा। ऑस्ट्रेलिया के यंग बैटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डाली। कोंस्टास ने बुमराह को खासतौर पर निशाने पर लिया और उनके एक ही ओवर में 18 रन ठोक डाले। डेब्यू मैच में कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की धांसू पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 311 रन लगा दिए हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो