whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सच‍िन के र‍िकॉर्ड पर उठाए सवाल तो इंग्‍लैंड के पूर्व द‍िग्‍गज पर भड़के सुनील गावस्‍कर, पूछे ये तीखे सवाल

भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के उस बयान पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर को नीचा दिखाने की कोशिश की थी।
06:46 PM Sep 12, 2024 IST | News24 हिंदी
सच‍िन के र‍िकॉर्ड पर उठाए सवाल तो इंग्‍लैंड के पूर्व द‍िग्‍गज पर भड़के सुनील गावस्‍कर  पूछे ये तीखे सवाल
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar Slams Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वो आईसीसी पर बीसीसीआई को फेवर करने का भी आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने अब जो रूट के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने की संभावनाओं को लेकर लेकर जो बयान दिया है, उसको लेकर भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क गए हैं। गावस्कर ने वॉन से दो टूक पूछा कि अगर रूट ऐसा कर देते हैं तो टेस्ट के लिए यह अच्छा होगा, लेकिन पहले वह यह बताएं कि यह रिकॉर्ड जब सचिन तेंदुलकर के नाम है तो अभी टेस्ट क्रिकेट में क्या कमी है, जो तब अच्छा होगा।

वॉन को गावस्कर का करारा जवाब

बता दें कि क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट के एक एपिसोड में वॉन ने कहा था कि यह समय की बात है कि रूट टेस्ट में जल्द ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज के पास ही रहे। इसके जवाब में गावस्कर ने 'स्पोर्ट्सस्टार' के एक कॉलम में लिखा, 'मैं 50 से ज्यादा सालों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि सिर्फ भारतीय दर्शक ही नहीं हैं जो अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर चुप रहते हैं, बल्कि हर देश में दर्शक चुप रहते हैं। अगर विदेशों में भारत के अच्छा प्रदर्शन करने पर कोई शोर होता है, तो इसकी वजह भारत से लंबी दूरी तय करके आने वाले भारतीय समर्थक हैं, जो स्थानीय लोगों की बजाय भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते हैं।'


ये भी पढ़ें: कैसे बनते हैं अंपायर और कितनी मिलती है एक मैच की सैलरी? जानें पूरी डिटेल

यही एकमात्र भाषा है जिसे वे समझते हैं- गावस्कर

उन्होंने आगे कहा, 'अगली बार जब कोई टिप्पणीकार या विदेश से मीडियाकर्मी भारत के खराब प्रदर्शन पर भारतीय दर्शकों की चुप्पी के बारे में बात करने की कोशिश करे, तो हमें उनसे पूछना चाहिए कि उनके समर्थक अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने क्यों नहीं आए। भारत की आलोचना करने के इस काम का जवाब आक्रामकता से दिया जाना चाहिए, क्योंकि यही एकमात्र भाषा है जिसे वे समझते हैं। हाल ही में मैंने किसी को यह कहते हुए सुना कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा यदि जो रूट टेस्ट मैच क्रिकेट में सर्वाधिक रनों और शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दें। कृपया हमें बताएं कि वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में क्या समस्या है जब तेंदुलकर के पास यह रिकॉर्ड है।'

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बनाया शतक, फुटबॉल में की कप्तानी, टेनिस में जीता ओलंपिक गोल्ड, इससे ज्यादा महान खिलाड़ी कौन?

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो