IPL 2025: मालामाल होगा यह भारतीय खिलाड़ी, 25 से 30 करोड़ हैं पक्के! सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी
Rishabh Pant IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का स्टेज सज चुका है। 24 और 25 नवंबर की शाम सउदी अरब के जेद्दा में कई खिलाड़ियों की किस्मत करवट लेने वाली है। इस बार भारतीय टीम के कई सुपरस्टार खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगनी है, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल शामिल हैं। माना जा रहा है मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के लिए लगने वाली है। सुरेश रैना ने पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है। उनका कहना है कि पंत के नाम 25 से 30 करोड़ की बोली लग सकती है।
पंत पर होगी धनवर्षा
सुरेश रैना ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमको इसे एक मौके के तौर पर देखना चाहिए। अगर आप ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को देखेंगे, तो उन्हें काफी अच्छा पैसा मिलता है, ऐसे में हमारे खिलाड़ियों को क्यों नहीं। ऋषभ पंत कप्तान रह चुके हैं, धाकड़ प्लेयर और विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में उन्हें भी मोटी रकम मिलनी चाहिए। कम से कम 25 से 30 करोड़, जिसके वो हकदार हैं।" बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिलीज कर दिया था। पंत लंबे समय से दिल्ली टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने तीन सीजन टीम की कप्तानी भी की।
Predict the IPL auction price of Rishabh Pant. pic.twitter.com/AJOEhikb8k
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 7, 2024
रैना ने आगे कहा, "ऋषभ के पास वो एटीट्यूड मौजूद है, जिसके दम पर वह कहीं भी कप जीत सकते हैं। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए टीम को ट्रॉफी दिलाने का भरपूर प्रयास किया। यही काबिलियत श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के पास भी है, क्योंकि इस समय खिलाड़ियों को खरीदने के साथ-साथ टीमें कप्तान की भी तलाश में हैं। आरसीबी, पंजाब किंग्स, दिल्ली और लखनऊ ऐसी चार टीमें हैं, जो भारतीय कप्तान की खोज में हैं।"
दमदार पंत का रिकॉर्ड
आईपीएल में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 148 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन निकले हैं। पंत इस लीग में एक शतक और 18 अर्धशतक जमा चुके हैं। पिछले सीजन पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 155 के स्ट्राइक रेट से 446 रन ठोके थे। पंत का सर्वाधिक स्कोर 88 रन रहा था और उन्होंने तीन फिफ्टी जमाई थी।