AFG vs BAN: गुलबदीन नायब को Oscar दो, सोशल मीडिया पर फैंस ले रहे मजे
T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए रोमांचक मैच में गुलबदीन नायब को अचानक आया क्रैंप अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल मैच के दौरान जब अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने ड्रेसिंग रूम से मैच को धीमा करने का इशारा किया था तभी अचानक से गुलबदीन नायब नीचे गिर गए थे। जिसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था।
वहीं ये पूरा वाकया तब हुआ जब मैच में बारिश आई, उस वक्त अगर तेज बारिश के चलते मैच का रिजल्ट डीएलएस मैथड से निकाला जाता तो अफगानिस्तान जीत जाती। इसके बाद बारिश रुकी तो फिर से गुलबदीन को मैदान में देखा गया और उन्होंने गेंदबाजी भी की। इतना ही नहीं मैच जीतने के बाद गुलबदीन काफी तेजी से दौड़ते हुए भी देखे गए, उनको देखर ऐसा लगा ही नहीं कि गुलबदीन को कोई क्रैंप आया हो।
गुलबदीन का बन रहा मजाक
सोशल मीडिया पर अब गुलबदीन की इस हरकत को लेकर काफी पोस्ट शेयर की जा रही है। यूजर तरह-तरह की पोस्ट शेयर करके गुलबदीन के मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा गुलबदीन को ऑस्कर मिलना चाहिए। ये हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ एक्टर है।
Give Oscar To Gulbadin Naib 😂😂
Kangladesh Congratulations Australia #AFGvBAN #Afghan #AFGvsBAN pic.twitter.com/1qDCh0EBo9
— Missinimitable (@Missinimitable5) June 25, 2024
वहीं यूजर ने लिखा गुलबदीन नायब को सुबह 10.01 बजे चलने में दिक्कत हो रही थी। जब अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की, तब वह 10.34 बजे सबसे तेज दौड़ रहे थे।
Gulbadin Naib was struggling to walk at 10.01am.
- He was running the fastest at 10.34am when Afghanistan won. 😂❤️ pic.twitter.com/KRv3mOyU9O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘नौटंकी’ करना अफगानिस्तान को पड़ेगा भारी? स्टार खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, देखें ICC का नियम
Liton Das mimicking Gulbadin Naib. 😂
- Absolute peak cricket! pic.twitter.com/iiNEsfrxOi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
सेमीफाइनल में पहुंचा अफगानिस्तान
बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच को अफगानिस्तान ने 8 रनों से जीत लिया था। मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी का संन्यास पक्का
ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के साथ राशिद खान ने भी रचा इतिहास, देखिए बनाया कौन सा रिकॉर्ड