T20 WC से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बड़ा फैसला, अब इटली टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने वाला है। इससे पहले क्रिकेट की दुनिया में बड़ा रोमांच आ गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने विश्व कप के आगाज से ठीक पहले अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां सभी टीमें विश्व कप के मद्देनजर तैयारियों में लगी हुई है, इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने चौंकाने वाला फैसला किया है। खिलाड़ी ने विश्व कप से पहले अपना देश बदल दिया है। खिलाड़ी ने कहा कि अब वह इटली के लिए टी20 विश्व कप खेलेंगे। चलिए आपको बताते हैं कौन है यह स्टार खिलाड़ी।
SR of all the top run getters in the respective T20 WCs
Hayden - 144.80
Dilshan - 144.74
Mahela - 159.78 💀
Watson - 150.00
Kohli - 129.14
Tamim - 142.51
Babar - 126.25
Kohli - 136.40
Let's see who will be the top run getter in 2024 T20 WC and what will be his SR 👀 pic.twitter.com/KJddzDJUTX— 🐐¹⁸ (@FOREVER_VK_FAN) May 29, 2024
ये भी पढ़ें:- BCCI ने मान ली गौतम गंभीर की ये 5 शर्तें? तब जाकर पूर्व दिग्गज ने हेड के लिए भरी हां!
'इटली को क्वालीफाई कराएंगे'
ऑस्ट्रेलिया टीम की गिनती सबसे मजबूत टीमों में की जाती है। इसका कारण है ऑस्ट्रेलिया के एक से एक विस्फोटक खिलाड़ी। लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स ने कहा कि वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं, बल्कि इटली के लिए खेलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह 85 नंबर की जर्सी पहनकर इटली का प्रतिनिधित्व करेंगे और आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में इटली को क्वालीफाई कराने की कोशिश करेंगे। खिलाड़ी के इस फैसले ने क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है। फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने यह फैसला क्यों किया।
Australia opener Joe Burns confirms his switch to play for Italy, and also reveals a tribute to his late brother who passed away earlier this year
▶️ https://t.co/pfiqtlEKKD pic.twitter.com/Nf2DXxxTwV
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ताकत से कमजोरी तक…रैंकिंग से अनुभव तक…जानें दोनों टीमों का पूरा विश्लेषण
खिलाड़ी ने क्यों बदल ली अपनी टीम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज जो बर्न्स ने खुद इसका कारण बताते हुए कहा कि इसी साल के फरवरी महीने में उनके भाई का देहांत हो गया। खिलाड़ी की मां इटली की रहने वाली है। उनके भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया। बर्न्स का भाई उन्हें प्रतिदिन घंटो प्रैक्टिस करवाता था। इसी कारण से खिलाड़ी ने फैसला किया है कि वह आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में इटली टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी टीम को क्वालीफाई कराने की भी पूरी कोशिश करेंगे। खिलाड़ी अपने भाई को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वह 85 नंबर की जर्सी पहनकर इटली के लिए खेलेंगे।
JOE BURNS, FORMER AUSTRALIAN CRICKETER WILL PLAY FOR ITALY...!!!
- He will represent Italy as a tribute for his late Brother, his brother passed away in February & will be wearing Number 85 to honour him. ❤️ pic.twitter.com/tBWfkMZjNK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 28, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: बाबर आजम को चचेरे भाई ने दिया झटका, कहा- टीम इंडिया जीतेगी मैच
कैसा रहा स्टार खिलाड़ी का करियर
बता दें कि जो बर्न्स के पास ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.39 की स्ट्राइक रेट और 36.97 की एवरेज से 1442 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके 4 सेंचुरी भी हैं। उन्होंने 6 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रतिनिधित्व भी किया है, जिसमें उन्होंने 79.35 की स्ट्राइक रेट और 24.33 की एवरेज से 146 रन बनाए हैं।