T20 World Cup 2024: सुपर-8 में भारतीय टीम पर मंडराया खतरा, बेहद बुरा है इतिहास
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम कल रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) सुपर-8 का अपना पहला मैच खेलेगी। ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारत हर हाल में ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी राह आसान करने की कोशिश करेगा। सुपर-8 में भारत को अगला 2 मैच बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। भारत के ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन को देखते हुए टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर भारतीय टीम पर खतरा भी मंडरा रहा है। भारतीय टीम को अब किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
बेहद बुरा है रिकॉर्ड
भारत को सुपर-8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खेलना है। ये मैच 20 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ये मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से अनलकी रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ये दोनों मैच भारत ने 2010 में खेले थे। टी20 के अलावा भारतीय टीम यहां टेस्ट में भी कोई मैच नहीं जीत सकी है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 7 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं, एकदिवसीय क्रिकेट यानी वनडे मैच की बात की जाए तो भारत ने इस मैदान पर कुल 5 वनडे मैच खेले हैं। इनमें 2 मैच में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच में भारत को इस मैदान पर हार मिली है।
Top Runs Scorers From India against Afghanistan in T20Is
Virat Kohli - 201 Runs, Avg 67, S.R. 171
Rohit Sharma - 196 Runs, Avg 65, S.R. 163
Shivam Dube - 124 Runs, Avg 124, S.R. 159#INDvsAFG #Cricket #T20WorldCup pic.twitter.com/P141VcW21S— Dhruv Cricket (@CricStatsNews) June 19, 2024
ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम को मिली बड़ी राहत, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को जीत?
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने दी मात
इस मैदान पर भारतीय टीम ने 2010 में 2 टी20 मैच खेले थे। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से शिकस्त दी थी। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में भारत को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड क्रिकेट में बड़ा घमासान, केन विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी; अब कौन होगा कप्तान?
भारत-अफगानिस्तान में किसका पलड़ा भारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 8 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें 7 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक दोनों टीमों की 3 बार भिड़ंत हुई है। सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, वनडे मैचों में भारत और अफगानिस्तान का 4 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें 1 मैच ड्रा हुआ है और 3 मैच में भारत को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच भारत के नाम रहा है। पुराने रिकॉर्ड्स में भारतीय टीम का पलड़ा हर लिहाज से भारी है। ऐसे में टीम के लिए अनलकी मैदान पर पहला टी20 मैच जीतने का शानदार मौका है।
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ही नहीं इस दिग्गज का भी बीसीसीआई ने लिया इंटरव्यू, रह चुका है इंडियन विमेंस टीम का कोच
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन