T20 WC 2024: कल IND-BAN में होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। 5 जून को भारत विश्व कप का पहला मुकाबला खेलेगा, जो कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा। भारतीय टीम को विश्व कप में कुल 4 लीग मुकाबले खेलने हैं, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को एक वॉर्मअप मैच भी खेलना है, जो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। यह मैच कल यानी 1 जून को अमेरिका में रात 8 बजे से खेला जाएगा। चलिए आपको इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं।
Bookmark 📌 the India's #T20WC2024 Fixtures :
(All games start at 8 PM IST)Warmups :
Jun 1 - IND vs BAN , NYGroup Stage :
Jun 5 - IND vs IRE , NYJun 9 - IND vs PAK , NY
Jun 12 - IND vs USA , NY
Jun 15 - IND vs CAN , Florida
Super 8 :
- India seeded as 'A1' (if they… pic.twitter.com/NcICQkSe41— Ragav 𝕏 (@ragav_x) May 10, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच 1 नहीं 2 बार होगी भिड़ंत? जान लीजिए कैसे
इस पिच पर खेला जाएगा पहला मैच
अगर आप इस मैच का लाइव आनंद लेना चाह रहे हैं, तो भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे, जो कि अमेरिका के न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 12 मैच भारतीय टीम के नाम रहा, जबकि एक मैच बांग्लादेश जीता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पिच पर आज तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। इस पिच को बनाने के लिए मिट्टी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई है।
India vs Bangladesh, Match Prediction and Tips: IND vs BAN , 15TH Match ICC MENS T20 WORLD CUP 2024#INDvsBAN #BANvsIND #15THMATCH #CRICKETTEAM #BETTING #BETTINGTIPS #MATCHPREDICTION #BETTINGTIPS #BETTINGS #TOPBETTINGSPORTS #SPORTSZONE #CRICKETNEWS pic.twitter.com/aVBnX1sqLK
— Arpan Vyas (@vyas172393) May 31, 2024
ये भी पढ़ें:- Mega Auction में अब सिर्फ 3 खिलाड़ी होंगे रिटेन, RCB इन 3 प्लेयर्स पर खेल सकती है दांव
सभी 15 खिलाड़ी खेल सकेंगे मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच यह वॉर्मअप मैच 20-20 ओवर का होने वाला है। खास बात है कि इस मुकाबले में सिर्फ 11 खिलाड़ी नहीं, बल्कि सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। हालांकि एक साथ मैदान पर गेंदबाजी करने वाली टीम के 11 खिलाड़ी ही मैदान पर नजर आएंगे। कोई भी खिलाड़ी बिना आउट हुए पारी घोषित कर सकते हैं और कोई भी गेंदबाज बिना अपने ओवर पूरे किए भी मैदान से बाहर जा सकता है और उनकी जगह कोई नया गेंदबाज खेलने आ सकता है। इस तरह एक टीम के सभी 15 खिलाड़ी इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।