whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs SA: बारबाडोस में भारी बारिश, फाइनल पर आया सबसे बड़ा अपडेट

Barbados Weather IND vs SA Final: टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा गया है। बारबाडोस के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।
10:19 PM Jun 28, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ind vs sa  बारबाडोस में भारी बारिश  फाइनल पर आया सबसे बड़ा अपडेट
IND vs SA Final Barbados Weather Update

Barbados Weather IND vs SA Final: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला शनिवार 29 जून को खेला जाएगा। ये महामुकाबला बारबाडोस में होगा। इस मैच को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि बारबाडोस में भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को आए अपडेट के अनुसार, मूसलाधार बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि मैच के दिन मौसम कैसा रह सकता है।

दिनभर रह सकती है बारिश

बारबाडोस में फाइनल मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। बारबाडोस में इस दौरान बारिश की लगभग 60 प्रतिशत संभावना है। पूरे मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है। ऐसे में इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। बारबाडोस से आए एक वीडियो ने भी टेंशन बढ़ा दी है। इसमें देखा जा सकता है कि यहां काफी तेज बारिश हो रही है। ऐसे में यदि बारिश रुक भी जाती है तो आउटफील्ड गीला हो सकता है, जिससे मैच में देरी हो सकती है। बारबाडोस में तूफान आने की भी संभावना जताई जा रही है। खेल के दौरान 99 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का अनुमान है।

रिजर्व डे पर पूरा कराया जा सकता है मैच

बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी ने मैच के दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। अगर ये मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। रिजर्व डे पर भी 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। यानी हर हाल में इस मैच को पूरा कराने की संभावना देखी जाएगी। पहले और दूसरे दिन इस मैच के लिए करीब 6-6 घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में इस मैच के पूरा होने की संभावना है।

दोनों टीमों को माना जाएगा विजेता

ये भी हो सकता है कि मैच को छोटा कर 10-10 ओवर का कर दिया जाए। इसके बावजूद यदि मैच पूरा कराना संभव नहीं हो पाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बारबाडोस में टी-20 विश्व कप का एक मुकाबला रद्द हो चुका है। यहां इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: बारबाडोस के मौसम की टेंशन होगी दूर, जान लें रिजर्व डे का ये खास नियम 

ये भी पढ़ें: Video: बारबाडोस में बारिश के आसार, रिजर्व डे पर टाई हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा? जानें ICC का नियम 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी मालामाल होगी इंग्लैंड, Team India ने फाइनल जीता तो मिलेंगे इतने करोड़ रुपये 

ये भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर इरफान पठान का छलका दर्द, स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत 

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी? 

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो