IND vs SA: बारबाडोस में भारी बारिश, फाइनल पर आया सबसे बड़ा अपडेट
Barbados Weather IND vs SA Final: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला शनिवार 29 जून को खेला जाएगा। ये महामुकाबला बारबाडोस में होगा। इस मैच को लेकर फैंस की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि बारबाडोस में भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को आए अपडेट के अनुसार, मूसलाधार बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। आइए आपको बताते हैं कि मैच के दिन मौसम कैसा रह सकता है।
दिनभर रह सकती है बारिश
बारबाडोस में फाइनल मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। बारबाडोस में इस दौरान बारिश की लगभग 60 प्रतिशत संभावना है। पूरे मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश हो सकती है। ऐसे में इस मैच का मजा किरकिरा हो सकता है। बारबाडोस से आए एक वीडियो ने भी टेंशन बढ़ा दी है। इसमें देखा जा सकता है कि यहां काफी तेज बारिश हो रही है। ऐसे में यदि बारिश रुक भी जाती है तो आउटफील्ड गीला हो सकता है, जिससे मैच में देरी हो सकती है। बारबाडोस में तूफान आने की भी संभावना जताई जा रही है। खेल के दौरान 99 प्रतिशत तक बादल छाए रहने का अनुमान है।
Breaking🚨
Barbados🇧🇧 right now! It's pouring 🌧@debasissen @ishaanshahane11 @ThumsUpOfficial #INDvsSA #T20WorldCup2024 #T20WorldCup pic.twitter.com/DBOVieoHce
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 28, 2024
रिजर्व डे पर पूरा कराया जा सकता है मैच
बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए आईसीसी ने मैच के दिन 190 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है। अगर ये मैच उस दिन पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन रिजर्व डे पर पूरा किया जा सकता है। रिजर्व डे पर भी 190 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा। यानी हर हाल में इस मैच को पूरा कराने की संभावना देखी जाएगी। पहले और दूसरे दिन इस मैच के लिए करीब 6-6 घंटे का समय मिलेगा। ऐसे में इस मैच के पूरा होने की संभावना है।
Barbados hourly weather update for Saturday, June 29 : #INDvSA
7.30PM PST: 57% chance of rain
9PM PST: 71% chance of rain
10PM PST: 55% chance of rain
11PM PST: 51% chance of rain
12AM PST: 45% chance of rain
1AM: 38% chance of rain#INDvSAFinal pic.twitter.com/VUx2Au4c80
— CricFollow (@CricFollow56) June 28, 2024
दोनों टीमों को माना जाएगा विजेता
ये भी हो सकता है कि मैच को छोटा कर 10-10 ओवर का कर दिया जाए। इसके बावजूद यदि मैच पूरा कराना संभव नहीं हो पाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बारबाडोस में टी-20 विश्व कप का एक मुकाबला रद्द हो चुका है। यहां इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बारबाडोस के मौसम की टेंशन होगी दूर, जान लें रिजर्व डे का ये खास नियम
ये भी पढ़ें: Video: बारबाडोस में बारिश के आसार, रिजर्व डे पर टाई हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा? जानें ICC का नियम
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी मालामाल होगी इंग्लैंड, Team India ने फाइनल जीता तो मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट के निधन पर इरफान पठान का छलका दर्द, स्वीमिंग पूल में डूबने से हुई मौत
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा