'और यहां से पलट गया था पूरा मैच'...डेल स्टेन ने बताया फाइनल में कहां पलटी बाजी
T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन अंतिम के 5 ओवरों में पूरी कहानी पलट गई और भारतीय टीम हारी हुई बाजी जीत गई। इस जीत के बाद जहां टीम इंडिया टी20 क्रिकेट की नई चैंपियन बन गई। वहीं, साउथ अफ्रीका का पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अंतिम समय में टूट गया। अब इसी मैच के टर्निंग प्वाइंट पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले डेल स्टेन
डेल स्टेन ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि 'एक समय पर, टीम इंडिया पावरप्ले में 2 विकेट लेकर बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने रन बनाने वाली साझेदारी के साथ वापसी की और फिर जसप्रीत बुमराह के ओवर और सूर्यकुमार यादव के कैच ने पूरे खेल को बदल दिया, जब तक हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय तक साउथ अफ्रीका मैच में बनी हुई थी लेकिन क्लासेन का विकेट गिरा तब साउथ अफ्रीका दबाव में आ गया।
no context, just dale steyn in tests pic.twitter.com/onHQotTEbX
— Dua (@roryinchilton05) July 8, 2024
मैच हारे लेकिन दिल जीतने में हुए कामयाब
डेल स्टेन ने कहा कि साउथ अफ्रीका भले ही ये मैच हार गई हो लेकिन वह फैन्स का दिल जीतने में सफल रही है। टीम पहली बार फाइनल तक पहुंची और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर पहुंची। फाइनल मैच काफी उताव-चढ़ाव वाला रहा लेकिन मैच बहुत शानदार हुआ। मैच में कभी साउथ अफ्रीका आगे रहा कभी भारत, लेकिन बुमराह ने आखिरी समय में मैच के रुख को पूरी तरह से मोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: इस दिग्गज की आखिरी टेस्ट सीरीज, कप्तान ने दे दिया बड़ा बयान
दुर्भाग्य से नहीं बन सके चैंपियन
स्टेन ने आगे कहा कि साउथ अफ्रीका ने पूरा जोर लगाया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल तक पहुंचना शानदार था। टीम चैंपियन बन सकती थी लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सके। फाइनल मैच का रोमांच चरम पर था। एक समय तक लगा भारत आसानी से जीत जाएगा लेकिन फिर साउथ अफ्रीका ने वापसी की। फिर लगा साउथ अफ्रीका आसानी से जीत जाएगा लेकिन पल भर में ही सब कुछ बदल गया। हर फैन चाहता है कि मैच का रोमांच ऐसा हो। ये दिन जीत लेने वाला फाइनल था।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित नहीं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान?