IND की जीत पर शुरू हुआ पिच विवाद, विदेशी दिग्गज ने उठाए सवाल...तो बुमराह ने दिया करारा जवाब
T20 World Cup 2024 IND vs IRE Pitch Controversy: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भी पिच विवाद की एंट्री हो गई है। भारतीय टीम की आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद विदेशी दिग्गज पिच पर ही सवाल उठने लगे हैं। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। भारत इस मैच को जीता भी नहीं था, टीम इंडिया जीत की दहलीज पर ही खड़ी थी की विदेशी दिग्गजों ने पिच पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए। बाद में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचकों को जवाब दे दिया है। यहां तक की जीत के बाद बुमराह ने भी करारा जवाब दे दिया है।
ये भी पढ़ें:- जीत तो ठीक है…लेकिन रोहित का फैसला गलत साबित, अगले मैच में हो सकता है बड़ा बदलाव
'अमेरिका में खेल बेचने की कोशिश'
भारत और आयरलैंड के बीच इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आयरलैंड ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 97 रनों का लक्ष्य दिया था, यहां से कोई भी अंदाजा लगा सकता था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगा, फिर क्या था विदेशी दिग्गजों ने पिच पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने इस पिच को लेकर कहा कि अमेरिका में खेल को बेचने की कोशिश की जा रही है। खिलाड़ी के लिए विश्व खेलना सपना होता है। लेकिन इतनी कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ियों को ऐसी पिच पर खेलना पड़ रहा है, यह गलत है।
ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, एक ही मैच में कई दिग्गजों को पछाड़ा
भारतीय दिग्गज ने दिया करारा जवाब
माइकल वॉन के इस बयान के बाद कई भारतीय दिग्गजों ने भी करारा जवाब दिया है। माइकल वॉन ने यह ट्वीट रात 9:17 पर किया था, इसके ठीक बाद 9:26 पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी ट्वीट करते हुए जवाब दे दिया। जाफर ने कहा कि यह पिच काफी बेहतरीन पिच है। इस पिच के जरिए कोशिश अमेरिकी दर्शकों को टी20 के रूप में टेस्ट क्रिकेट से जोड़ने का था। इसके अलावा भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने भी इस पर रिएक्शन दे दिया है। मैच जीतने के बाद बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने भी इस पिच की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नासाऊ काउंटी की पिच काफी अच्छी है, इससे हमें कोई शिकायत नहीं है। इससे साफ है कि बुमराह ने भी उन आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है, जो इस पिच को गलत बता रहे थे।