T20 World Cup 2024: IPL से सीधे टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री! क्या भारत को मिलेगा सरप्राइज पैकेज
T20 World Cup 2024 Team India Surprise Entry: आईपीएल 2024 में अपने पहले दो मैच में ही 21 वर्षीय एक पेसर ने सभी को प्रभावित किया है। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी रफ्तार के भी चर्चे हर तरफ हैं। लोगों का मानना है कि टीम इंडिया को अपना शोएब अख्तर मिल गया है। पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के पेसर मयंक यादव ने डेब्यू किया था। 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट उन्होंने अपने नाम किए थे। उसके बाद आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट उन्होंने झटके। इस खिलाड़ी ने अपने पहले दोनों आईपीएल मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता।
उनकी 156 KMPH और 157 KMPH रफ्तार वाली गेंदों की हर तरफ चर्चा है। उन्होंने इस सीजन अपने पहले दो मैचों में ही इस कदर सभी को प्रभावित किया है कि अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी मयंक यादव को खिलाने की मांग उठने लगी है। यूएसए और वेस्टइंडीज की पिचों पर मयंक यादव क्या टीम इंडिया के सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं इसकी भी अटकलें लगने लगी हैं? आपको बता दें कि 1 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अप्रैल के अंत में ही टीम इंडिया का चयन होगा। आईपीएल का प्रदर्शन खिलाड़ियों को टीम में जगह दिला सकता है। मगर अनकैप्ड मयंक को मौका मिलेगा या नहीं यह आगे के मैचों में उनके प्रदर्शन और चयन समिति के ऊपर निर्भर करेगा।
𝙎𝙃𝙀𝙀𝙍 𝙋𝘼𝘾𝙀! 🔥🔥
Mayank Yadav with an absolute ripper to dismiss Cameron Green 👏
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/sMDrfmlZim
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
टीम को शमी के विकल्प की तलाश
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीडिंग विकेटटेकर मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। वह आईपीएल में भी नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए उनके विकल्प की तलाश है। मोहम्मद सिराज लगातार सबसे छोटे फॉर्मेट मे निराश कर रहे हैं। वहीं मोहित शर्मा के नाम पर भी लगातार चर्चा हो रही है। अब मयंक यादव भी इस रेस में आ गए हैं। देखना होगा कि क्या चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली कमेटी कोई मास्टरस्ट्रोक खेलकर टीम इंडिया को सरप्राइज पैकेज देती है या नहीं।
कौन हैं मयंक यादव?
वैसे आईपीएल के अपने पहले दो मैच के बाद ही मयंक किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मगर फिर भी फैंस जानना चाहेंगे कि आखिर उनका क्या करियर ग्राफ रहा है। कहां-कहां वो खेले हैं। आपको बताते हैं कि मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 में दिल्ली में हुआ था। इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले आईपीएल सीजन 2022 में ही जोड़ लिया था अपने साथ। मगर वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। फिर आईपीएल 2023 से वह चोट के कारण बाहर रहे। अब आईपीएल 2024 में उन्होंने डेब्यू किया। इससे पहले देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए मयंक ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
MAYANK YADAV HAS MOST 155KMPH+ DELIVERIES IN IPL HISTORY...!!! 💥
- Mayank hasn't even bowled 50 balls. 🤯 pic.twitter.com/AldPc02OKI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2024
मयंक ने आईपीएल में डेब्यू से पहले 1 फर्स्ट क्लास और 17 लिस्ट ए मुकाबले खेले थे। रेड बॉल से मयंक ने 1 मैच में दो विकेट लिए। तो 17 लिस्ट ए मुकाबलों में 34 विकेट उन्होंने झटके। इसके अलावा मयंक का टी20 रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि 12 मैचों में अभी तक 18 विकेट वह ले चुके हैं। आईपीएल में तो उनका दमदार रिकॉर्ड दिख रहा है और पहले दो मैच में ही 6 विकेट उनके नाम हो गए हैं। टी20 में मयंक की इकॉनमी भी शानदार 6.16 की है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: मयंक यादव तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर का रिकॉर्ड, बस करना होगा एक काम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह
यह भी पढ़ें- RCB vs LSG: मयंक यादव ने तोड़ दिया सभी दिग्गजों का रिकॉर्ड, बन गए IPL इतिहास के पहले तेज गेंदबाज