T20 WC 2024: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, मोहम्मद आमिर की वीजा समस्या ने बढ़ाई टेंशन
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए अभी तक पाकिस्तान टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। विश्व कप से पहले पाक टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए जल्द ही पाक टीम आयरलैंड के लिए रवाना हो सकती है लेकिन अभी तक टीम के एक खिलाड़ी की वीजा समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसके चलते ये खिलाड़ी जून में होने वाले टी20 विश्व कप को मिस कर सकता है।
मोहम्मद आमिर को नहीं मिली मंजूरी
पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपना इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास वापस लेकर फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आमिर को न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद आमिर को आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। लेकिन अभी तक आमिर को आयरलैंड की यात्रा करने के लिए वीजा मंजूरी नहीं मिल पाई है।
स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद से आमिर के साथ ये दिक्कत हो रही है। ऐसे में अगर आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए आमिर को वीजा नहीं मिलता है तो उनके लिए टी20 विश्व कप को लेकर अमेरिका की यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अगर ऐसा होता है तो विश्व कप में पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लग सकता है। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट को उम्मीद है कि जल्द ही मोहम्मद आमिर के वीजा की समस्या को दूर कर दिया जाएगा लेकिन इस बात की भी काफी संभावना है कि अमेरिका की यात्रा में आमिर को देरी हो सकती है।
विश्व कप से काफी अहम पाक के लिए ये दोनों सीरीज
आयरलैंड के साथ पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में पाक टीम के खिलाड़ी विश्व कप को लेकर अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगे। सीरीज का पहला मैच 10 मई को खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम के हाथों में है। आयरलैंड के साथ होने वाले सीरीज के पहले मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- ICC Player of The Month: कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं शामिल, UAE और PAK प्लेयर्स आगे
ये भी पढ़ें:- क्या T20 WC 2024 पर है आतंकी हमले का खतरा? पाकिस्तान से आई धमकी
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टूर्नामेंट, जानें इन देशों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन