whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 WC 2024: नहीं सुधरेगी पाकिस्तान टीम, 25 डॉलर में डिनर होस्ट करके बनवा लिया मजाक

Pakistan Cricketrs Dinner 25 Dollar: टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करने से पहले पाकिस्तान टीम ने 25 डॉलर में डिनर होस्ट किया। जिसके बाद पाक खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है।
08:59 AM Jun 05, 2024 IST | Vishal Pundir
t20 wc 2024  नहीं सुधरेगी पाकिस्तान टीम  25 डॉलर में डिनर होस्ट करके बनवा लिया मजाक
t20 world cup 2024 pakistan cricketers hosting private dinner

Pakistan Cricketrs Dinner 25 Dollar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोशल मीडिया पर अक्सर मजाक का केंद्र बन जाती है। टी20 विश्व कप को लेकर इन दिनों पाकिस्तानी टीम न्यूयॉर्क में मौजूद है। वहीं उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक प्राइवेट डिनर होस्ट किया। जिसमें फैंस महज 25 डॉलर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिल सकते हैं। वहीं अब उनके इस डिनर को लेकर सोशल मीडिया पर पाक टीम का मजाक बन रहा है। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर ने इस तरह के आयोजन में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के जाने पर आलोचना की है।

राशिद लतीफ ने की कड़ी आलोचना

इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राशिद पाकिस्तान टीम द्वारा 25 डॉलर में आयोजित किए गए डिनर पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लतीफ का कहना है कि टीम आधिकारिक डिनर करती है लेकिन ये निजी डिनर था। ऐसा कौन करता है, ये सही नहीं है। 25 डॉलर में लोग हमारे खिलाड़ियों से मिले, अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो। इससे टीम के खिलाड़ियों के फोकस और मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कोच राहुल की विदाई को लेकर रोहित शर्मा हुए भावुक, पुराने दिनों को किया याद

आगे राशिद लतीफ कहते हैं कि हमारे समय में 2 या 3 डिनर रखे जाते थे वो सब आधिकारिक डिनर होते थे। लेकिन अब खिलाड़ियों को थोड़ा सावधान रहना चाहिए, इस तरह से 25 डॉलर की रकम को उजागर नहीं करना चाहिए।

6 जून को पाकिस्तान का पहला मैच

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून से करने वाली है। टीम का पहला मैच मेजबान यूएसए के साथ होगा। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला टीम इंडिया के साथ 9 जून को होगा। जिस पर करोड़ों फैंस की नजरें टिकी हैं। पाक टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम के हाथों में हैं।

ये भी पढ़ें:- IND VS PAK: सावधान टीम इंडिया! ये पाकिस्तानी स्टार अकेले जीता सकता है मैच, पूर्व दिग्गज की चेतावनी

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: 20 नहीं 5-5 ओवर का हो सकता है भारत-पाक मैच, क्या है वजह?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो