T20 World Cup 2024: 'ये किस आइंस्टाइन का दिमाग है…', शोएब अख्तर ने बाबर आजम पर कसा तंज
Babar Azam: टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को भारत और USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम सुपर 8 में भी जगह नहीं बना पाई है। टीम के कप्तान बाबर आजम की काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच पकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
शोएब अख्तर ने बाबर पर साधा निशाना
शोएब अख्तर बाबर की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठाते रहते हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब वो और ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं। हाल में ही एक शो के दौरान उन्होंने बाबर आजम पर निशाना साधते हुए कहा, 'आखिर उन्हें कप्तान बनाने के पीछे किस आइंस्टीन का दिमाग है। बाबर के पास कप्तानी करने की काबिलियत नहीं है।'
Shoaib Akhtar is taking dig at Imran Khan saying who was Einstein who recommended Babar as captain. Shoaib Akhtar adds that Babar isn’t a captain material and he won’t be able to keep his place in white ball setup if asked to bat at 4 and finish games. pic.twitter.com/2vNCpF0oLB
— Usama Zafar (@Usama7) June 22, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'बाबर कप्तानी करने के लायक नहीं है। उन्हें बस पाकिस्तान के लिए गेम को फिनिश करना है।' उन्होंने बाबर के टी 20 में चयन पर भी सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा, 'अगर बाबर टीम को मैच नहीं जीता सकते हैं तो उन्हें टी20 की टीम में शामिल नहीं करना चाहिए।'
Pakistan clinch a three-wicket win over Ireland in their final game of the tournament 🏏#PAKvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/bftcrHeg76
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 16, 2024
जानें कैसा रहा है बाबर का रिकॉर्ड
बाबर आजम पकिस्तान के लिए T20 में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 85 टी20 मैचों में कप्तानी की है। इसमें उन्होंने 48 मैचों में जीत हासिल की है। वो पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने वाले कप्तान हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने कोई भी बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम नहीं किया है। इस बार भी उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: लगातार 6 मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक सकती है साउथ अफ्रीका
ये भी पढ़ें:- IND Vs BAN: मैच से पहले रोहित, विराट और जडेजा ने किया ये काम, तीनों हैं आउट ऑफ फॉर्म
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, फंस गया साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का सेमीफाइनल टिकट