USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मैच आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेले जाएंगे। पहला मैच साउथ अफ्रीका और USA के बीच खेला जाएगा। सुपर-8 में दोनों टीमें जीत के साथ अपने सफर का आगाज करना चाहेंगी। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। उसने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को शिकस्त दी है। जबकि USA ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और पाकिस्तान को हराया है। USA का आयरलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है। USA की टीम टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही है और उसने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। सुपर-8 के पहले मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच मन में सवाल भी उठ रहे हैं कि कहीं सुपर-8 के मैच में भी तो बारिश नहीं होगी? आइए हम आपको एंटीगुआ के मौसम का हाल बताते हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: सुपर-8 में एक मैच जीतकर भी मिल सकती है सेमीफाइनल में जगह, समझे पूरा समीकरण
कैसा है मौसम
सुपर-8 का पहला मैच एंटीगुआ में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका और USA दोनों ही टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। मौसम की वेबसाइट की मानें तो इस मैच में बारिश की संभावना 18-20 प्रतिशत तक ही है। ऐसे में बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सुपर-8 का पहला मैच बिना किसी बाधा के खेला जाएगा। कुछ देर बारिश हुई तो देर से ही सही लेकिन मैच खेला जा सकेगा।
The co-hosts have made it to the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 and are now facing a tougher challenge! Is there a 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝐔𝐩𝐬𝐞𝐭 loading?
Don't miss the action in the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 - World Cup ka Super Stage 👉 #USAvSA | TODAY, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/9Skvnj0lgE
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 19, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: वर्ल्ड कप के बाद दिग्गज खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता, इन 5 की एंट्री संभव
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में हो सकती है वापसी, IPL के इन स्टार खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय
कैसी है एंटीगुआ की पिच
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है। यहां टॉस जीतने वाले कप्तान आमतौर पर गेंदबाजी करना ही पसंद करते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छी स्विंग और पेस मिलता है। साउथ अफ्रीका और USA दोनों ही टीम के पास तेज गेंदबाज मौजूद हैं। माना जा रहा है कि इस पिच पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज किगसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और USA के गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर जैसे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कैसे रहे मुकाबले
एंटीगुआ के इस पिच पर टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 4 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां सर्वोच्च स्कोर स्कॉटलैंड ने ओमान के खिलाफ बनाए थे। स्कॉटलैंड ने ओमान के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 153 रन बनाए थे। वहीं, इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर ओमान का रहा है। ओमान यहां इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन पर ही ढेर हो गया था।
ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर ही नहीं इस दिग्गज का भी बीसीसीआई ने लिया इंटरव्यू, रह चुका है इंडियन विमेंस टीम का कोच
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक एंटीगुआ में खेले गए मुकाबलों के परिणाम
1. पहला मैच - 9 जून (ओमान बनाम स्कॉटलैंड)
ओमान - 20 ओवर में 150/7
स्कॉटलैंड - 13.1 ओवर में 153/3
- स्कॉटलैंड 7 विकेट से जीता
2. दूसरा मैच - 12 जून (ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया)
नामीबिया - 17 ओवर में 72/10
ऑस्ट्रेलिया - 5.4 ओवर में 74/1
- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
3. तीसरा मैच - 14 जून (इंग्लैंड बनाम ओमान)
ओमान - 13.2 ओवर में 47/10
इंग्लैंड - 3.1 ओवर में 50/2
- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
4. चौथा मैच - 15 जून (नामीबिया बनाम इंग्लैंड)
इंग्लैंड - 10 ओवर में 122/5
नामीबिया - 10 ओवर में 84/3
- इंग्लैंड डकवर्थ लुइस नियम से 41 रन से जीता