T20 WC 2024: कौन सहवाग? शाकिब अल हसन का पूर्व भारतीय दिग्गज पर पलटवार, Video Viral
T20 World Cup 2024 Shakib al Hasan: अक्सर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का नाम किसी न किसी विवाद से जुड़ता रहता है। मैदान पर और मैदान के बाहर शाकिब का एग्रेसिव अंदाज देखने को मिलता रहता है। जिसके चलते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं अब शाकिब ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर टिप्पणी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
शाकिब बोले- कौन सहवाग?
विश्व कप में 13 जून को बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 25 रनों से जीत लिया था। इस मैच मे शाकिब अल हसन ने कमाल की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रिपोर्टर ने शाकिब से भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम लेकर सवाल किया तो उस पर शाकिब ने जवाब दिया कौन...? शाकिब का ये वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Shakib Al Hasan, the most arrogant cricketer in the his history.
Journalist: There has been lot of discussions about your performance especially criticize by Virendra Sehwag"
Shakib: Who is Sehwag?
pic.twitter.com/wtqlGrdeX3— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) June 14, 2024
सहवाग ने शाकिब पर की थी टिप्पणी
क्रिकबज पर बोलते हुए कुछ दिनों पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि अब उनको टी20 क्रिकेट के लिए नहीं चुना जाना चाहिए। उनके संन्यास का समय बहुत पहले ही आ गया था। आप टीम के कप्तान और वरिष्ठ खिलाडी़ हैं आपको अपने मौजूदा आंकड़ों पर शर्म आनी चाहिए। जिसके बाद आपको खुलकर बोलना चाहिए कि अब आप इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं।
A few days back,Virender Sehwag said that Shakib Al Hasan is not Australian & should play according to Bangladesh standard.
Today,he proved that you don't have to be Australian to perform if he doesn't remember then he can watch 2007 World Cup highlightspic.twitter.com/o79WbAeexK
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) June 13, 2024
ये भी पढ़ें;- T20 World Cup 2024: 5 टीमों की स्थिति साफ, इन 3 का पहुंचना लगभग तय
Question to Shakib Al Hasan : Virender Sehwag has criticised you alot based on your previous performance.
Shakib : Who ?
Reply is this #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/4YOkj5rSoZ— Shahzad Para 2.0 (@Shahzad_Para2) June 14, 2024
सुपर-8 में पहुंच सकती है बांग्लादेश
नीदरलैंड को हराकर बांग्लादेश ने अपनी सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ग्रुप डी में बाग्लादेश 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। अभी तक बांग्लादेश के पास एक मैच बचा हुआ है अगर शाकीब की टीम इस मैच को जीत लेती है तो वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: मैच के दौरान टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचा ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: सुपर-8 में 5 टीमें पहुंची, 6 हुईं बाहर; 8 टीमों में जंग जारी