सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने सुपर-8 में एंट्री कर ली है। भारत ने अबतक खेले गए अपने तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए की टीम को शिकस्त देकर सुपर-8 में जगह बनाई है। टीम टूर्नामेंट के पहले चरण का अंतिम मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में भी भारतीय टीम जीत दर्ज करके अपनी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। वहीं, इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज भी अपनी फॉर्म को वापस पाने की जुगत में होंगे। इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सुपर-8 में भारतीय टीम का सामना किस टीम से होगा? अब इस सवाल का जवाब आईसीसी की ओर से साफ कर दिया गया है। आइये जानते हैं भारतीय टीम सुपर-8 में किस टीम से भिड़ेगी?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
अभी भारतीय टीम की ये है स्थिति
भारतीय टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम ने अपने तीनों मैच में जीत हासिल कर 6 अंक बटोरे हैं। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पोजिशन पर मौजूद है। ग्रुप में दूसरे नंबर पर अमेरिकी टीम है। अमेरिकी टीम के 3 मैच में 4 अंक हैं। उसे सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड से जीतना होगा। इसके बाद ही अमेरिकी टीम को सुपर-8 में एंट्री मिलेगी। वहीं, गत उपविजेता पाकिस्तानी टीम ग्रुप में 3 मैच में 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच आयरलैंड से जीतना होगा। साथ ही अमेरिकी टीम की हार की भी दुआ करनी होगी। इसके अलावा ग्रुप में चौथे स्थान पर कनाडा और पांचवें स्थान पर आयरलैंड की टीम है। इन दोनों टीमों को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। भारत इस ग्रुप से सुपर-8 में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: भारत-पाक जिस स्टेडियम में भिड़े उसपर अब चलेगा बुल्डोजर, इसलिए रखा जाएगा याद
सुपर-8 में इस टीम से होगा सामना
भारतीय टीम का सुपर-8 में आस्ट्रेलियाई टीम से सामना होगा। ये मैच 24 जून को वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया में स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-8 ग्रुप में पहुंचने वाली सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम का एक मैच तो आस्ट्रेलियाई टीम से तय हो गया है। शेष बचे दो मैच किससे खेले जाएंगे। इसका फैसला अगले कुछ घंटे में हो जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप-A में टॉप पोजिशन पर है। आईसीसी के फॉर्मेट के अनुसार ग्रुप-A की टॉप टीम को सुपर-8 में 3 मैच 20, 22 व 24 जून को खेलना होगा। इस हिसाब से सुपर-8 में भारतीय टीम का अंतिम मैच आस्ट्रेलियाई टीम से होगा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ‘दिवाली हो या होली…’ भारत-पाक मैच के दौरान कोहली को देखकर फैंस ने लगाए नारे, Video Viral
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: सौरभ नेत्रवलकर ने रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
बचे 2 मैच किससे खेलेगा भारत
भारतीय टीम अगर अपना अंतिम मैच कनाडा से जीत लेती है तो वह ग्रुप में टॉप पोजिशन पर रहते हुए ही सुपर-8 में एंट्री करेगी। अंक तालिका के समीकरणों पर नजर डाली जाए तो भारत का मुकाबला सुपर-8 में 20 जून को वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान से हो सकता है। वहीं, 22 जून को भारतीय टीम का मैच बांग्लादेश, नीदरलैंड या श्रीलंका की टीम से हो सकता है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले टीम इंडिया को फ्लोरिडा देगा झटका! जानें 7 दिन का मौसम
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच कौन भारी
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात की जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी है। भारत और आस्ट्रेलिया अबतक टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने भिड़ चुकी हैं। इन 5 मैचों में 3 बार आस्ट्रेलिया और 2 बार भारत को जीत मिली है। भारत-आस्ट्रेलिया पहली बार 2007 के विश्व कप में आमने-सामने हुए थे। इसमें भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 2010 के वर्ल्ड कप में हुआ। इसमें आस्ट्रेलियाई टीम ने 49 रन से जीत हासिल की। तीसरा मैच 2012 के विश्व कप में हुआ, जिसमें आस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता। 2014 के विश्व कप में भारत ने 73 रन और 2016 के विश्व कप में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें:- IND Vs USA: भारत को मुफ्त में क्यों मिले थे 5 रन? यूएसए को इस नियम ने फंसाया
ये भी पढ़ें:- WC में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, रोहित का रिएक्शन बयां कर रहा बहुत कुछ