पाकिस्तानी गेंदबाज ने गुस्से में फैन को चप्पल उतार कर क्यों दौड़ाया? खुद बताया कारण
T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। इसको लेकर पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों पर भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ प्रशंसकों का गुस्सा साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में हारिस राउफ एक क्रिकेट फैन पर अपना गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हारिस राउफ का ये आक्रमक अंदाज देख सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ प्रतिक्रियाएं आने लगी। इसके बाद हारिस राउफ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस वायरल वीडियो के बारे में अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। आइए जानते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपनी सफाई में क्या कहा है।
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान
क्या था वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राउफ एक फैन के साथ झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक भी बीच-बचाव करते हुए नजर आ रही थी। हारिस राउफ उस फैन को दौड़ाते हुए अपना गुस्सा दिखा रहे थे। ये 54 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। काफी बड़ी संख्या में लोग इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की आलोचना करते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024
क्या बोले हारिस राउफ
इस वीडियो के बारे में हारिस राउफ ने सोशल मीडिया पर अपना स्पष्टीकरण जारी किया। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि उस फैन ने उनके परिवार और माता-पिता की आलोचना की थी। वह इस घटना को सोशल मीडिया पर सामने नहीं लाना चाहते थे, लेकिन जब ये वीडियो सामने आ ही गया है तो उन्हें लगता है उन्हें इसकी हकीकत भी बतानी चाहिए। हारिस ने आगे लिखा कि सार्वजनिक होने के नाते वह लोगों से हर तरह की प्रतिक्रिया प्राप्त करते हैं। किसी को भी हमारा समर्थन या आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन फिर भी जब बात परिवार की आती है या माता पिता के सम्मान के खिलाफ कोई बात होती है तो वह भी प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं कर सकते हैं। कोई भी हो परिवार के प्रति सम्मान तो होना ही चाहिए। भले वह कि किसी भी पेशे से संबंध रखते हों।
ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने अब ये सबसे बड़ी परेशानी, देखिए क्या बोले कप्तान