T20 WC 2024: अगर सेमीफाइनल टाई हुआ और बारिश ने पूरा नहीं करने दिया मैच, तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल? जानें नियम
T20 World Cup 2024 Semifinal Tie Break Rule: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ज्यादातर देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आईपीएल के बाद टीमें वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका रवाना होंगी। यहां 2 जून से विश्व कप खेला जाएगा। विश्व कप के लिए इस बार 20 टीमें मैदान में होंगी। जिन्हें 4 ग्रुप्स- ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। विश्व कप के तहत 55 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले ग्रुप स्टेज होंगे, जिसमें से सुपर-8 चरण के लिए आठ टीमें निकलेंगी। इसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल और फिर 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
सेमीफाइनल के दौरान बारिश की संभावना
हालांकि कैरेबियाई देश में जून में गर्मी होती है और बारिश की भी संभावना है। ऐसे में सेमीफाइनल के दौरान भी बारिश पड़ सकती है। पहले सेमीफाइनल के लिए एक रिजर्व डे और दूसरे सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। अब अगर सेमीफाइनल के दौरान बारिश पड़ती है, जिसकी पूरी संभावना भी है तो फाइनल कौनसी टीम खेलेगी? इसके लिए एक नियम सामने आया है।
T20 World Cup 2024 "Hoardings" work started at Nassau County International Stadium, New York.
🎥 thanks: Ron Edgar pic.twitter.com/N5ArvxKRGP
— Baljeet Singh (@ImTheBaljeet) May 14, 2024
दूसरे राउंड में टॉप पर रहने वाली टीम पहुंचेगी फाइनल में
नियम के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल टाई हो जाता है, तो टीमों को सुपर ओवर खेलना होगा। जबकि टाई होने के बाद अगर बारिश सुपर ओवर पूरा होने से रोकती है या फिर मैच रद्द कर दिया जाता है या कोई परिणाम नहीं निकल पाता है, तो जो टीम अपने दूसरे राउंड ग्रुप में पहले स्थान पर रही होगी, वह फाइनल में पहुंच जाएगी। यानी सुपर-8 के दौरान राउंड ग्रुप में अपने ग्रुप पर टॉप रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी।
Latest video on Kensington Oval Cricket Ground, Barbados 📍
🔸New LED floodlights.
🔸Newstands weres installed.It wouldn't be wrong to say this is the best cricket venue for the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/feavy3nDkz
— Baljeet Singh (@ImTheBaljeet) May 14, 2024
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं होगा रिजर्व डे, मिलेगा 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम
आपको बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम 5 जून को ये मुकाबला खेलेगी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा। टीम इंडिया के अगले दो मैच 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ होंगे।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में कमान
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: नीदरलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, बड़े नाम गायब, तूफानी बल्लेबाज माइकल लेविट की एंट्री