whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: इस टीम के नाम जुड़ा T20 वर्ल्ड कप में ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतने मुकाबले हारने वाली बनी तीसरी टीम

08:53 PM Jun 20, 2024 IST | News24 हिंदी
t20 world cup 2024  इस टीम के नाम जुड़ा t20 वर्ल्ड कप में ये शर्मनाक रिकॉर्ड  इतने मुकाबले हारने वाली बनी तीसरी टीम

West Indies T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इस मैच में हार के बाद वेस्टइंडीज के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

वेस्टइंडीज के नाम हुआ ये शर्मनाक

वेस्टइंडीज को T20I क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है। उन्होंने दो बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। हालांकि पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट में भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। वेस्टइंडीज की टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार उनकी टी 20 में 100वीं हार है। इसी के साथ T20 में 100 मैच हारने वाली तीसरी टीम बन गई है। वेस्टइंडीज से पहले बांग्लादेश और श्रीलंका को भी टी 20 मैचों में 100 से ज्यादा मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीमENG 

बांग्लादेश - 101 हार
श्रीलंका - 100 हार
वेस्टइंडीज - 100 हार
जिम्बाब्वे - 95 हार
न्यूजीलैंड - 92 हार

वेस्टइंडीज को करना पड़ा करारी हार का सामना

सुपर 8 में वेस्टइंडीज का सामना इंग्लैंड से हुआ था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 180 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों में 87 रनों की पारी की दम पर 7.3 ओवर्स में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

इसके अलावा इस मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को साइड स्ट्रेन हो गया है। इस चोट की वजह से वो करीब दस दिन के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: वेस्टइंडीज की बढ़ी टेंशन, स्टार खिलाड़ी पर मंडराया बाहर होने का खतरा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जोस बटलर ने रचा इतिहास, मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर बने नंबर-1

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो