whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट द‍िए 36 रन, न‍िकोलस पूरन ने दोहरा द‍िया युवराज वाला कारनामा

T20 World Cup 2024 WI vs AFG: टी20 विश्व कप 2024 का वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इस मैच में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने क्रिस गेल के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
09:20 AM Jun 18, 2024 IST | Vishal Pundir
लौट आया असली t20 का रोमांच  6 गेंद पर कूट द‍िए 36 रन  न‍िकोलस पूरन ने दोहरा द‍िया युवराज वाला कारनामा
T20 World Cup 2024 WI vs AFG Nicholas Pooran West Indies

T20 World Cup 2024 WI vs AFG: टी20 विश्व कप में आज वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज देखने को मिला है। अफगानिस्तान के मजबूत गेंदबाजी क्रम की इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने धज्जियां उड़ाई। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप 2024 का हाई स्कोर भी बनाया है।

वेस्टइंडीज ने बनाए 218 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा वेस्टइंडीज ने पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया है। टी20 विश्व कप इतिहास आज तक कोई भी टीम पावरप्ले में इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। पावरप्ले के 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 92 रन बनाए। जो अब तक का टी20 विश्व इतिहास का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है।

मैच में आया निकोलस पूरन का तूफान

इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। जिनमे से एक ओवर में निकोलस पूरन ने 36 रन कूटे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: PAK कोच ने उड़ाई टीम की धज्जियां, बताई टीम की असली सच्चाई, भज्जी ने दी सलाह

वहीं इस मैच में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़कर पूरन ने एक खास उपलब्धि को भी अपने नाम कर लिया है। पूरन अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन के नाम अब टी20 क्रिकेट में 128 छक्के दर्ज हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। क्रिस गेल के नाम 124 छक्के दर्ज है।

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर के नाम पर आज लग सकती है मुहर, CAC ने बनाया खास प्लान

ये भी पढ़ें:- NZ vs PNG: लॉकी फर्ग्यूसन ने मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो