T20 WC 2024: हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई सिलेक्टर्स की चिंता, विकेटकीपर्स की रेस में पिछड़े संजू सैमसन
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि किस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है और किसका पत्ता कट सकता है। इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की फॉर्म सिलेक्टर्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। साथ ही ऋषभ पंत के अलावा दूसरा विकेटकीपर कौन होगा इस पर भी अभी असमंजस बना हुआ है। उम्मीद है कि इस महीने के आखिरी में टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी जा सकती है।
जल्द होगी रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स की मीटिंग
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड के चयन में तेज गेंदबाजों ने भी सिलेक्टर्स की टेंशन बढ़ा दी है। भारतीय टीम में आवेश खान के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रेस में बने हुए हैं। वेस्टइंडीज की धीमी पिचों पर यह गेंदबाज कारगर साबित हो सकते हैं। जल्द ही रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच टीम चयन को लेकर मीटिंग होने वाली है।
Indian team selection reports. [PTI]
- KL Rahul holds the edge over Sanju Samson as 2nd wicket keeper.
- Bumrah, Arshdeep, Siraj, Jadeja & Kuldeep set to be the bowlers.
- Bishnoi vs Avesh vs Axar is fighting for one spot. pic.twitter.com/tMCBildXBU— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2024
केएल राहुल ने संजू सैमसन को पछाड़ा
ऋषभ पंत की फॉर्म ने सिलेक्टर्स का काम आसान कर दिया है। उनका टी20 विश्व कप 2024 खेलना लगभग तय हो गया है। हालांकि, दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में रेस लगी हुई है। इस जंग में राहुल संजू से आगे चल रहे हैं। केएल राहुल 141.12 की स्ट्राइक रेट से 8 मुकाबलों में अब तक 302 रन बना चुके हैं। वहीं संजू ने 152.42 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में संजू के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं। सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है।
इन 5 गेंदबाजों को मिल सकता मौका
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का स्थान पक्का माना जा रहा है। हालांकि, बुमराह को छोड़कर सभी बॉलर फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में चयनकर्ता अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान, दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लखनऊ सुपर जाइंट्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शामिल हैं। आवेश ने डेथ बॉलिंग में सुधार किया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स नहीं… इस बार ये टीम जीतेगी ट्रॉफी, पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, बिना कोई रन खर्च किए चटकाए इतने विकेट