बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की तय लग रही हार! ऑस्ट्रेलिया में फिर रचना होगा इतिहास
IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: टेस्ट क्रिकेट की सबसे रोमांचक टेस्ट सीरीज का आगाज महज कुछ ही दिनों में होने वाला है। क्रिकेट फैन्स से पूर्व दिग्गज और टीम में मौजूद हर खिलाड़ी इस महासंग्राम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में कंगारू धरती पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहती है, तो कंगारू टीम अपनी ही सरजमीं पर टीम इंडिया की बादशाहत को खत्म करने के लिए बेकरार है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का रोहित की सेना का सपना इस बार अधूरा रह सकता है। कंगारुओं के खिलाफ पिछले छह साल से चल आ रही भारतीय टीम की हुकूमत का इस बार अंत हो सकता है। कैसे और क्यों वो आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।
टीम इंडिया की तय लग रही हार
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस बार पांच मैचों की होने वाली है। 35 साल बाद यह पहला मौका है, जब यह दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। हालांकि, कंगारुओं के खिलाफ भारतीय टीम की इस बार हार सीरीज के आगाज होने से पहले ही तय लग रही है। इसके पीछे की वजह भारतीय टीम का रिकॉर्ड है। जब-जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पांच मैचों की खेली गई है, तब-तब टीम इंडिया का हाल कंगारुओं ने बेहाल किया है।
#BorderGavaskarTrophy 1977-India in Australia-5 Test series
1st Test-Brisbane-Aus won by 16 runs
2nd Test-Perth-Aus won by 2 wkt
3rd Test-Melbourne-India won by 222 runs
4th Test-Sydney- India won by inning and 2 runs
5th Test-Adelaide-Aus won by 47 runs— Manoj Pandey (@mkpandey3) November 7, 2024
साल 1991-92 में यह दोनों टीमें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं और ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से भारत को रौंदा डाला था। कुल मिलाकर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल चार टेस्ट सीरीज खेली गई हैं और चारों में ही टीम इंडिया औंधे मुंह गिरी है। 1977-78 में खेली गई सीरीज में कंगारू टीम ने 3-2 से मैदान मारा था। 1969-70 में भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हाल बेहाल हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया में फिर रचना होगा इतिहास
रोहित शर्मा की अगुवाई में अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया को अपने पास बरकरार रखना है, तो कंगारू सरजमीं पर फिर से ऐतिहासिक प्रदर्शन करके दिखाना होगा। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को भारतीय टीम आजतक अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अगर जीत की हैट्रिक लगानी है, तो इंडियन टीम को इतिहास रचते हुए पहली बार पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला को अपने नाम करना होगा।