IND vs SA: सेंचुरियन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, छह साल पुरानी गलती दोहराने से बचना चाहेंगे कप्तान सूर्यकुमार
IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। पहले टी-20 में मिली धमाकेदार जीत के बाद सूर्यकुमार एंड कंपनी को दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए थे। हालांकि, तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें जोरदार कमबैक पर होगी। वहीं, दूसरी ओर प्रोटियाज टीम अपने पिछले मैच का दमदार प्रदर्शन सेंचुरियन में भी दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
कैसा है सेंचुरियन में भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने सेंचुरियन के मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच साल 2018 में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। टीम की ओर से मनीष पांडे ने 48 गेंदों पर 79 रन की दमदार पारी खेली थी, जबकि एमएस धोनी ने महज 28 गेंदों पर 52 रन टोके थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने 189 रन के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया था। प्रोटियाज टीम की ओर से हेनरिक क्लासन ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर 69 रन की धांसू पारी खेली थी, जबकि पॉल डुमिनी ने 64 रन का योगदान दिया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में आसानी से 6 विकेट से बाजी मारी थी।
📍 Centurion
Gearing up for the 3⃣rd T20I 💪 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/4SUx9hDsCU
— BCCI (@BCCI) November 12, 2024
साउथ अफ्रीका को रास नहीं आता है सेंचुरियन
साउथ अफ्रीका को भी सेंचुरियन का सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुछ खास रास नहीं आता है। टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 14 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 6 ही मैचों में जीत हाथ लगी है। वहीं, 8 मैचों में मेजबान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि, इस मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए प्रोटियाज टीम ने 259 रन के लक्ष्य को चेज कर डाला था।