whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न्यूजीलैंड से हार के बाद WTC में लगेगा भारत को बड़ा झटका, बदल जाएगा पूरा समीकरण

Team India WTC Final 2025 scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम 301 रनों से पीछे है। भारत को ये हार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से काफी मंहगी पड़ने वाली है।
07:21 AM Oct 26, 2024 IST | Alsaba Zaya
न्यूजीलैंड से हार के बाद wtc में लगेगा भारत को बड़ा झटका  बदल जाएगा पूरा समीकरण

Team India WTC Final 2025 scenario: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेल रही है। दूसरे टेस्ट मैच का दो दिन समाप्त हो गया है। टीम इंडिया इस मैच में पिछड़ते हुए नजर आ रही है। टीम इंडिया इससे पहले कीवी टीम के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच गंवा चुकी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम दूसरा मैच हारती है तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले बड़ा झटका लगने वाला है। सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने का समीकरण बदलने वाला है।

Advertisement

टीम इंडिया को लगेगा बड़ा झटका!

दूसरे टेस्ट मैच में फिलहाल भारतीय टीम 301 रनों से पीछे है। ऐसे में अगर भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवा देती है तो उसकी राह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कठिन हो जाएगी। दरअसल भारतीय टीम को फिर WTC फाइनल तक पहुंचने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 3 मुकाबले जीतना भारत के लिए एक मुश्किल टास्क है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम सीरीज गंवा देती है तो उसका सफर WTC फाइनल से पहले खत्म हो जाएगा।

इससे पहले भारतीय टीम 2 बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। लेकिन टीम ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया। साल 2021 में भारत को विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घुटने टेकने पड़े थे। वहीं आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, डरा रहा 7 साल पुराना रिकॉर्ड

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जडेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Delhi Capitals की इस बात से नाखुश Rishabh Pant! क्या सच में छोड़ेंगे टीम का साथ?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो