UP T20 League 2024: मेरठ मेवरिक्स ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, कप्तान माधव कौशिक बने जीत के हीरो
UP T20 League 2024: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में यूपी टी20 लीग-2024 का फाइनल मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में मेरठ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर बनाया था। मेरठ की टीम ने इस स्कोर आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेरठ ने लगातार दूसरी बार यूपी टी20 लीग का खिताब जीत लिया है।
मेरठ ने हासिल की जीत
191 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत खराब रही। अक्षय दुबे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद स्वास्तिक चिकारा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और 5 छक्के लगाए। उनके आउट होने का बाद माधव कौशिक ने स्कोर को आगे बढ़ाया। माधव कौशिक 43 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की वजह से मेरठ ने इस स्कोर को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Uttar Pradesh T20 League 2024: Laser show at the Ekana Stadium in Lucknow during the final face-off between Meerut Mavericks and Kanpur Superstars 🏟️🏟️ pic.twitter.com/0xlpgx3eLF
— Lucknow Development Index (@lucknow_updates) September 14, 2024
कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। शोएब सिद्दकी और शौर्य सिंह ने पहले ही विकेट के लिए 6.4 ओवर में 77 रन जोड़ दिए थे। शौर्य सिंह ने इस दौरान मात्र 23 गेंदों में 56 रन बना दिए। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद समीर रिजवी ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। समीर रिजवी और शौर्य सिंह की शानदार बल्लेबाजी की दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने 190 रन बनाए।
SAMEER RIZVI in the final of UP T20
57(36) 4s=3 & 6s=3 SR 158
Currently he's holding the orange cup 🔥#UPT20 pic.twitter.com/o1sgQk8zQh— Indian Cricket 🇮🇳🏏 (@Indiancric_) September 14, 2024