पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Usman khan: पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान ने इतिहास रच दिया है। उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्होंने पाकिस्तान की लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उस्मान ने ये कारनामा प्रसिडेंट कप में हासिल किया। उन्होंने एहसाल एसोसिएट्स की ओर से खेलते हुए एसएनजीपीएल के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी।
उस्मान खान बने नंबर 1 बल्लेबाज
उस्मान खान ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 131 गेंदों में 200 रन पूरे कर लिए। हालांकि दोहरा शतक जमाने के बाद वह अगली ही गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वह लिस्ट A क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड शारजील खान के नाम था। उन्होंने 133 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था।
उस्मान ने इस मैच में 132 गेंदों में 201 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 13 छक्के अपने नाम किए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
लिस्ट A में सबसे जयादा रन फखर जमान ने बनाए थे। उन्होंने 210 रनों की पारी खेली थी। इसके अलाला अबिद अली ने 209 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर मोहम्मद अली 200 रनों की पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। वहीं शारजील खान ने 206 रनों की पारी खेली थी। पांचवे बल्लेबाज खालिद लतीफ थे, जिन्होंने 204 रन बनाए थे। वहीं 6वें नंबर पर कामरान अकमल 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उस्मान खान ने अब तक 10 लिस्ट A मैच में 93.14 की औसत के साथ 652 रन बना लिए हैं। उन्होंने 2 शतक अपने नाम कर लिए हैं। वहीं 46 टी-20 घरेलू मैच में उन्होंने 33.94 की औसत के साथ 1324 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा 4 अर्धशतक ठोके हैं।
ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया