UPL T20: खिताबी रेस हुई रोमांचक, यूएसएन इंडियंस और पिथौरागढ़ ने टेंशन बढ़ाई
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड़ प्रीमियर लीग 2024 में अब खिताबी जंग काफी रोमांचक हो चली है। प्वाइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल खेलने वाली है। फिलहाल प्वाइंट टेबल में यूएसएन इंडियंस की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं पिथौरागढ़ की टीम ने भी अब दूसरी टीमों की टेंशन को बढ़ा रखा है। बीते दिन यूपीएल टी20 में देहरादून वॉरियर्स को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद देहरादून टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ने लगी हैं।
प्वाइंट टेबल में मची हलचल
यूएसएन इंडियंस ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल यूएसएन इंडियंस की टीम 4 अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा टीम का नेट रनरेट काफी शानदार है, जिसके बाद इस टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
𝙏𝙝𝙚 𝙧𝙖𝙘𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙠𝙣𝙤𝙘𝙠𝙤𝙪𝙩𝙨 𝙞𝙨 𝙝𝙚𝙖𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙪𝙥!
It's time for Match 8 of the Men's #UPL2024 as Nainital SG Pipers take on USN Indians 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/sqf6srrIvN
— UPL T20 (@t20_upl) September 19, 2024
ये भी पढ़ें:- UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग की अंक तालिका में हुआ उलटफेर, ये टीम प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर
तीन टीमों के बीच हो खिताबी जंग!
उत्तराखंड़ प्रीमियर लीग 2024 के नियम के अनुसार पहले पायदान पर रहने वाली टीम तो सीधा फाइनल खेलेगी, तो वहीं दूसरी फाइनलिस्ट टीम के लिए नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीत जाएगी वो दूसरी फाइनलिस्ट टीम होगी। फिलहाल दूसरे पर पिथौरागढ़ और तीसरे नंबर पर देहरादून वॉरियर्स की टीम बनी हुई है।
𝐓𝐡𝐞 𝐪𝐮𝐞𝐬𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐠𝐥𝐨𝐫𝐲 𝐢𝐬 𝐡𝐞𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩! 🔥
Here's how the teams currently stand. Who do you think will make it? 💭#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/bDMjVw4nwp
— UPL T20 (@t20_upl) September 19, 2024
तीसरे मैच में देहरादून को मिली थी हार
देहरादून वॉरियर्स ने बीते दिन अपना तीसरा मैच पिथौरागढ़ के साथ खेला था। इस मैच में देहरादून को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद देहरादून की थोड़ी टेंशन बढ़ी है। 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मिली थी 3 सगे भाईयों को जगह, जानें और किस टीम में 3 भाईयों का हुआ था चयन