UPL 2024: प्रेमा की तूफानी पारी ने किया धमाल, इस टीम ने जीता उत्तराखंड प्रीमियर लीग का खिताब
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में महिला वर्ग का फाइनल मैच शनिवार की शाम मसूरी थंडर्स और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच हुआ, जिसमें मसूरी थंडर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को रोमांच से भले मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मसूरी थंडर्स ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग-2024 के महिला वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में मसूरी थंडर्स की बल्लेबाज प्रेमा रावत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
कैसा रहा मैच का नतीजा
मैच में टॉस जीत कर मसूरी थंडर्स ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। नैनीताल एसजी पाइपर्स ने धीमी शुरुआत की और पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए 22 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद टीम ने मनीषा प्रधान 13, मेघा सैनी 15, प्रेमा रावत 15, कंचन परिहार 20 और कनक टपरनिया की 29 रन की पारी की बदौलत से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन का स्कोर बनाया। मसूरी थंडर्स की ओर से रुद्रा शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसूरी थंडर्स ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की। टीम ने प्रेमा रावत के 32, नंदिनी कश्यप के 28, अंजलि गोस्वामी के 25, रीना जिंदल ने 10 रन का योगदान देकर टीम को जीत दिलाई।
𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐣𝐨𝐲!🥹
The moment Mussoorie Thunders were crowned the champions of the #UPL2024. 🤩#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/4TOa6n5Bdp
— UPL T20 (@t20_upl) September 22, 2024
रोमांच से भरा रहा मैच
दोनों टीमों के बीच खेला गया फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी दो ओवर में मसूरी थंडर्स को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। इसी बीच नैनीताल एसजी पाइपर्स की गेंदबाज गुंजन भंडारी ने तीन वाइड बॉल फेंक दी। आखिरी ओवर में मसूरी थंडर्स को जीत के लिए केवल 2 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर साक्षी जोशी रन आउट हो गईं। ओवर की दूसरी ही गेंद पर अंकिता धामी ने विजयी रन बनाकर टीम को चैंपियन बना दिया।
ये भी पढ़ें: Legends League 2024: आखिरी ओवर में इरफान ने धारदार गेंदबाजी से पलट दिया मैच का पासा, रोमांचक मुकाबले में दिलाई जीत
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल पर लटकी तलवार! इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका