विनेश फोगाट केस: फाइनल में डिस्क्वालीफाई किए जाने से लेकर CAS की सुनवाई तक, यहां जानें सब कुछ
Vinesh Phogat Disqualification case : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलिंपिक में सिल्वर मेडल दिया जाए या नहीं? कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने इस मुद्दे पर अपना फैसला 13 अगस्त तक देने का फैसला किया है। उम्मीद है कि अब 13 अगस्त को डॉ. एनाबेले बेनेट इस बारे में अपना फैसला सुनाएंगे।
डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश ने सीएएस में अपील की है। इससे पहले 7 अगस्त को विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते डिस्क्वालीफाई किया गया था। आइए आपको बताते हैं कि डिसक्वालीफाई से आज तक क्या-क्या हुआ?
1 आज समय बढ़ाने से पहले इस मामले में CAS ने सभी पक्षों को सुना है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया ने विनेश का पक्ष रखा था।
2 CAS दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है। इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है।
3 सीएएस के इस मामले में समय बढ़ाने से पहले एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा था कि विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा तो अच्छा रहेगा, अगर नहीं मिलेगा तो मुझे ऐसा लगता है कि एक चीज रह जाती है। लोग आपको कुछ दिनों तक याद करेंगे। यह भी रहेंगे कि आप हमारे चैंपियन हैं, लेकिन अगर आप पोडियम पर नहीं होते हैं तो लोग आपको बहुत जल्दी भूल भी जाते हैं।
4 इस मामले में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि एक वर्ग में दो सिल्वर मेडल नहीं दिए जा सकते।
5 आठ अगस्त को फाइनल से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां के नाम बड़ा भावुक संदेश लिखा था।
6 विनेश फोगाट के वकीलों ने सीएएस में दलील दी कि 5 अगस्त को विनेश का वजन निर्धारित सीमा से कम था। लेकिन अगले दिन शाम को शरीर की नेचुरल रिकवरी प्रक्रिया के चलते विनेश का वजन बढ़ गया। इसमें विनेश ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है।
7 विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा था कि आईओए विनेश का समर्थन करता है और विनेश ने अपने शानदार करियर के दौरान कुश्ती के मैदान पर अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त की हैं।
8 सात अगस्त को विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते डिसक्वालीफाई किया गया था।
9 छह अगस्त को फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें: किस्मत का खेल! रीतिका हुड्डा को हराने वाली रेसलर का जिससे सेमीफाइनल मुकाबला, उसे रीतिका ने दी थी पटकनी