गोल्ड ही नहीं सिल्वर भी हाथ से फिसला, पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचकर भी खाली हाथ लौटेंगी विनेश फोगाट!
Vinesh Phogat will not get any medal in Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से जो खबरें आ रही हैं, वह बहुत ही ज्यादा दिल तोड़ने वाली है। अब यह बात सामने आ रही है कि ओलंपिक में नया इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट के हाथों से न सिर्फ गोल्ड बल्कि सिल्वर भी छूट जाएगा। उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ेगा।
रातभर कड़ी मशक्कत करने के बावजूद विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा बताया जा रहा है। अब जो सबसे ज्यादा टेंशन वाली बात सामने आ रही है, वह यह है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं दिया जाएगा। न सिल्वर न ब्रॉन्ज। पेरिस में सबसे बड़ा उलटफेर करने के बावजूद उन्हें खाली हाथ ही लौटना पडेगा। विश्व रेसलिंग की रूल बुक के नियमों को देखें तो साफ दिख रहा है कि भारतीयों के लिए पेरिस से बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है।
Vinesh Phogat didn't sleep whole night after reaching final & was working hard to shed extra 2 kg, but missed mark by 100 gram, is now hospitalized. How do we even recover from this? This is probably the most cruel, shattering, heartbreaking incident in Indian Sports History 💔 pic.twitter.com/C9frSP69lz
— Soham Newalkar (@newalkar_soham) August 7, 2024
ये भी पढ़ें: Paris Olympics से क्योंं डिस्क्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट, जानें क्या कहता है नियम
क्या कहता है नियम
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की रूल बुक का आर्टिकल 11 कहता है कि अगर कोई एथलीट वजन कराने (दो बार) नहीं आता है या उसमें फेल हो जाता है, तो उसे कंपीटिशन से हटा दिया जाएगा। यही नहीं उसका रैंक सबसे आखिरी होगा और उसे कोई मेडल नहीं दिया जाएगा।
Vinesh Phogat disqualified from the Gold medal match for being overweight by 100 grams. #VineshPhogat pic.twitter.com/0XHChdFJ0u
— Satish Acharya (@satishacharya) August 7, 2024
अब क्या होगा पेरिस में
इसका मतलब यह हुआ कि विनेश न सिर्फ फाइनल से बाहर हो जाएंगी बल्कि वह अपना सिल्वर मेडल भी गंवा देंगी। 50 किलो इवेंट में अब एक गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। हालांकि भारत ने इसके खिलाफ विरोध जताया है, लेकिन यह कितना सफल होगा, यह तो समय ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: ‘बृजभूषण ने षड्यंत्र किया होगा…’ विनेश के अयोग्य होने पर क्या बोले महावीर फोगाट?