IND vs SL: ड्रेसिंग रूम में दिखा विराट-गंभीर का याराना, वीडियो को देख फैंस दे रहे रिएक्शन
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का याराना देखने को मिला। अब से कुछ समय पहले तक विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब चलते थे। लेकिन अब कहानी पूरी तरह से बदल गई है।
आईपीएल 2024 के दौरान से विराट और गंभीर को कई बार गले मिलते हुए, बातचीत करते हुए देखा गया है। हालांकि गंभीर भी कह चुके थे कि उनकी लड़ाई सिर्फ मैदान तक ही सीमित थी, मैदान के बाहर वो दोनों अच्छे से बातचीत करते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया विराट-गंभीर का वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच 2 जुलाई को कोलंबो में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मैच के दौरान जब भारत की बल्लेबाजी चल रही थी। तब कैमरा ड्रेसिंग रूम में बैठे कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली की तरफ मु़ड़ा। ये वाकया तब का है जब शिवम दुबे ने बल्लेबाजी कर रहे थे।
शिवम अच्छे शॉट खेल रहे थे जिसको देखकर कोहली तालियां बजाते हुए गंभीर को पकड़ते हैं। जिसमें दोनों के याराने की एक झलक देखने को मिली। फैंस को इन दोनों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
पहला वनडे मैच हुआ टाई
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच टाई हो गया था। इस मैच में टीम इंडिया के हाथों में जीत थी लेकिन एक गलती ने उनके साथ से जीत छीन ली। श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: मैच विनर ही बन गया विलेन, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई इस खिलाड़ी की क्लास
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: मैच टाई होने से रोहित शर्मा निराश, टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर कही बड़ी बात