IND vs AUS सीरीज में विराट तोड़ने उतरेंगे सचिन का महारिकॉर्ड! इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे अमर
Virat Kohli Can Break Sachin Tendulkar's Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज के लिए खूब पसीने बहा रही है। इस सीरीज में सभी की निगाहें विराट कोहली पर हैं। उनके लिए ये सीरीज कई मायनों में खास है। विराट इस सीरीज में कई कीर्तिमान अपने नाम करने के लिए उतरने वाले हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
विराट रचेंगे नया कीर्तिमान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह इस कीर्तिमान को अपने नाम करने से केवल 2 शतक दूर हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सचिन ने अब तक सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं। उनके नाम 9 शतक दर्ज हैं। विराट के नाम फिलहाल 8 शतक हैं। अगर विराट 2 शतक आगामी सीरीज में जड़ देते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगान वाले बल्लेबाज
सचिन 9 शतक के साथ नंबर 1 पर हैं, जबकि 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट के अलावा रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ का नाम है। इसके अलावा माइकल क्लार्क के नाम 7 शतक हैं। वहीं मैथ्यू हैडन और वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में 7 शतक बनाए हैं। हालांकि आगामी सीरीज के लिए विराट के अलावा स्मिथ के पास भी सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका होने वाला है।
Glenn McGrath calls Virat Kohli 'emotional', urges Australia 🇦🇺 to 'go hard' against him
READ: https://t.co/QKEGHamohE#ViratKohli #GlennMcGrath #INDvAUS #BorderGavaskarTrophy @glennmcgrath11 @imVkohli
— TOI Sports (@toisports) November 17, 2024
खराब फॉर्म में विराट कोहली
विराट कोहली लगभग एक साल से टेस्ट में शतक अपने नाम नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने खासा कमाल नहीं किया, जबकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह कमाल नहीं कर सके। उन्होंने आखिरी 6 पारियों में केवल 93 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक अपने नाम किया है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़ें: Video: दूसरे टी20 मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पीटा, ये 5 खिलाड़ी बने सबसे बड़े ‘विलेन’